0

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कोलारस लगाया जनता दरबार: कहा- सभी आवेदन सोने के समान हैं; 522 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया – Shivpuri News

सिंधिया ने सोमवार को कोलारस में जनता दरबार लगाया।

केंद्रीय संचार मंत्री और शिवपुरी-गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को अपने चार दिवसीय दौरे के तहत कोलारस में जनता दरबार लगाया। इस दौरान उन्होंने संसदीय क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिए।

.

सिंधिया ने कहा कि अब लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार खुद उनके द्वार आ रही है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने कहा है कि जनता सरकार के पास नहीं, बल्कि सरकार जनता के पास जाएगी।

आवेदनों को लेकर दिखाई सतर्कता

पिछोर में आवेदन फेंके जाने के आरोपों के बाद सिंधिया ने आवेदनों को लेकर विशेष सावधानी बरती। उन्होंने कहा कि

जनता की समस्याओं के आवेदन “सोने के समान” हैं और सभी आवेदनों को डिजिटल किया जाएगा।

QuoteImage

सिंधिया ने सोमवार को अपने दौरे की शुरुआत गुना से की। वे बिजरौनी और रामगढ़ भी गए, जहां उन्होंने हाल ही में गुजरात में हुए बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की।

जनसुनवाई में 1846 आवेदन मिले

कोलारस में आयोजित जनसुनवाई में सिंधिया को 1846 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 522 का मौके पर ही निराकरण किया गया। सिंधिया ने आश्वासन दिया कि सभी आवेदनों का निराकरण किया जाएगा और वे खुद इसकी निगरानी करेंगे।

सिंधिया ने कहा- प्रत्येक आवेदन का होगा निराकरण

सिंधिया ने आश्वासन दिया कि सभी आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक शिवपुरी, पिछोर और कोलारस में हुई जनसुनवाई के सभी आवेदनों का निराकरण नहीं हो जाता, तब तक इन स्थानों पर जनसुनवाई शिविर नहीं लगाए जाएंगे।

पोलिंग बूथ को सराहा

सिंधिया ने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा को जिताने वाले पोलिंग बूथ को 10-10 लाख रुपए दिए थे। उन्होंने जूर पोलिंग बूथ पर सड़क निर्माण कार्य कराने के लिए उपसरपंच की तारीफ की और कहा कि जो भाजपा को जिताने में टॉप फाइव की रेंज में आए थे, उनकी भी लिस्टिंग की जाएगी।

#कदरय #मतर #सधय #न #कलरस #लगय #जनत #दरबर #कह #सभ #आवदन #सन #क #समन #ह #आवदन #क #मक #पर #नरकरण #कय #Shivpuri #News
#कदरय #मतर #सधय #न #कलरस #लगय #जनत #दरबर #कह #सभ #आवदन #सन #क #समन #ह #आवदन #क #मक #पर #नरकरण #कय #Shivpuri #News

Source link