प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे।
मध्यप्रदेश विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे सोमवार शाम भिंड में मीडिया रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगाए। कटारे ने कहा कि कलेक्टर की जिम्मेदारी कानून-व्यवस्था सुधारने की होती है, लेकिन वे अपराधियों
.
हेमंत कटारे ने कहा कि भिंड कलेक्टर सुभाष बाबा नामक व्यक्ति के इशारों पर काम कर रहे हैं। कटारे ने दावा किया कि कलेक्टर इस अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति के साथ घूमते हैं और उसी के निर्देशों पर कार्रवाई करते हैं। उन्होंने कहा कि खदानों पर की जा रही माइनिंग कार्रवाई भी इसी साजिश का हिस्सा है।
कटारे ने यह भी आरोप लगाया कि भिंड की खदानों की नीलामी न कराकर कलेक्टर दतिया की रेत कंपनी को फायदा पहुंचा रहे हैं। इस संबंध में उनके पास पुख्ता सबूत हैं, जिन्हें वे विधानसभा सत्र में पेश करेंगे।
नेशनल हाईवे 719 की बदहाली पर भाजपा को घेरा कटारे ने भिंड जिले के नेशनल हाईवे 719 पर लगातार हो रहे हादसों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि इस हाईवे पर हर साल सैकड़ों लोगों की जान जा रही है, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा। उन्होंने सांसद संध्या राय पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सिर्फ केंद्रीय नेताओं के साथ फोटो खिंचवाने में व्यस्त हैं, जबकि भिंड के लोगों की परेशानियों पर ध्यान नहीं दे रही हैं।
कटारे ने कहा कि वे इन दोनों मामलों को विधानसभा सत्र में जोर-शोर से उठाएंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे। प्रेसवार्ता के दौरान इस दौरान गोहद विधायक केशव देसाई और युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह भी मौजूद रहे।
#हमत #कटर #बल #भड #कलकटर #क #अपरधय #स #मलभगत #खदन #पर #क #ज #रह #कररवई #भ #सजश #क #हसस #Bhind #News
#हमत #कटर #बल #भड #कलकटर #क #अपरधय #स #मलभगत #खदन #पर #क #ज #रह #कररवई #भ #सजश #क #हसस #Bhind #News
Source link