0

जीएनएम के लिए बायोलॉजी अनिवार्य, इसमें भी 8212 सीट खाली: नर्सिंग कोर्सेस की 18 हजार सीट खाली, नए प्रवेश नियमों के कारण बने हालात – Bhopal News

प्रदेशभर के नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसलिंग (एमपीपीएनआरसी) द्वारा सेंट्रलाइज्ड काउंसिलिंग प्रक्रिया अपनाई गई। नर्सिंग के विभिन्न कोर्स (बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, पीबीएससी, एमएससी नर्सिंग, एएनएम) की कुल 21,762 स

.

सरकारी कॉलेजों में कुछ सीटें भरी गईं, लेकिन प्राइवेट कॉलेजों में अधिकतर सीटें खाली हैं। कॉलेजों का कहना है कि प्रवेश नियम जल्दबाजी में तैयार किए गए, जिससे छात्रों को पर्याप्त अवसर नहीं मिला। एमपीएनआरसी ने इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आईएनसी) के नियमों में बदलाव कर जीएनएम नर्सिंग में प्रवेश के लिए विज्ञान (बायोलॉजी) विषय अनिवार्य कर दिया। इस कारण अन्य संकायों के छात्र प्रवेश नहीं ले सके, जिससे सीटें खाली रह गईं।

कॉलेज बंद होने की कगार पर, एसोसिएशन ने मांगी राहत

नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रणित जैन ने बताया कि 2023-24 का सत्र शून्य कर दिया गया था, जिससे संस्थानों को आर्थिक और शैक्षणिक नुकसान हुआ। अब 2024-25 में भी एडमिशन न होने से कई कॉलेज बंद होने की स्थिति में हैं। एसोसिएशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को ज्ञापन सौंपकर एडमिशन की अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग की है।

#जएनएम #क #लए #बयलज #अनवरय #इसम #भ #सट #खल #नरसग #करसस #क #हजर #सट #खल #नए #परवश #नयम #क #करण #बन #हलत #Bhopal #News
#जएनएम #क #लए #बयलज #अनवरय #इसम #भ #सट #खल #नरसग #करसस #क #हजर #सट #खल #नए #परवश #नयम #क #करण #बन #हलत #Bhopal #News

Source link