लोकायुक्त पुलिस ने 18 दिसंबर को सौरभ शर्मा और चेतन के यहां के यहां छापा मारा था। आय से अधिक संपत्ति मामले में पुलिस में दर्ज एफआइआर के आधार पर ईडी ने भी प्रकरण कायम कर जांच प्रारंभ की है। दो अलग-अलग दिन भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और पुणे में सौरभ और उसके करीबियों के आवास व प्रतिष्ठान में ईडी ने छापा मारकर संपत्ति संबंधी व अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए
By Navodit Saktawat
Publish Date: Mon, 10 Feb 2025 09:09:05 PM (IST)
Updated Date: Tue, 11 Feb 2025 07:16:17 AM (IST)
HighLights
- तीनों की उपस्थिति में मंगलवार को होगी सुनवाई
- प्रोडक्शन वारंट पर ईडी को कोर्ट से रिमांड संभव।
- फिर तीनों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जाएगी।
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। काली कमाई के आरोप में जेल में बंद मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा, उसके करीबी चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल की मुसीबतें और बढ़ने वाली हैं। लोकायुक्त पुलिस के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहता है। ईडी ने इसके लिए सोमवार को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विशेष न्यायालय में आवेदन किया है। मामले में न्यायालय मंगलवार को सुनवाई करेगा। सुनवाई के दौरान जेल अभिरक्षा से सौरभ, चेतन और शरद को भी प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।
- प्रोडक्शन वारंट पर ईडी को कोर्ट से रिमांड मिलती है।
- इसके बाद तीनों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जाएगी।
- बता दें कि इसके पहले भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विशेष न्यायालय से अनुमति लेकर ईडी ने जेल में तीनों से पूछताछ की थी।
- तीनों से अलग-अलग लगभग छह-छह घंटे पूछताछ की गई।
- चेतन और शरद के अतिरिक्त खुद सौरभ से उसकी अघोषित संपत्तियों के बारे में पूछताछ की गई।
- बताया जा रहा है कि तीनों ने रटा-रटाया जवाब ही दिया है। सबसे बड़ा प्रश्न लोकायुक्त छापे के अगले दिन में कार में मिला 54 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये नकदी को लेकर था।
- पूछताछ में तीनों ने साफ कह दिया कि सोना और नकदी उनकी नहीं है।
- बता दें कि यह सोना चेतन सिंह गौर की कार में मिला था।
- चेतन ने सभी जांच एजेंसियों से पूछताछ में कहा है कि कार का उपयोग सौरभ और उसके कार्यालय के कर्मचारी कर रहे थे।
- ईडी की पूछताछ पूरी होने के बाद आयकर विभाग भी कोर्ट से अनुमति लेकर इनसे पूछताछ करेगा।
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-ed-in-preparation-to-take-saurabh-chetan-and-sharad-into-custody-for-interrogation-application-filed-for-production-warrant-in-pmla-court-8379829
#सरभ #चतन #व #शरद #क #हरसत #म #लकर #पछतछ #क #तयर #म #ईड #पएमएलए #करट #म #परडकशन #वरट #क #लए #लगय #आवदन
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-ed-in-preparation-to-take-saurabh-chetan-and-sharad-into-custody-for-interrogation-application-filed-for-production-warrant-in-pmla-court-8379829