ग्वाटेमाला सिटी35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![हादसे के वक्त बस में 70 लोग सवार थे, इसमें से 53 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। - Dainik Bhaskar](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/11/gifs-3_1739239016.gif)
हादसे के वक्त बस में 70 लोग सवार थे, इसमें से 53 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मध्य अमेरिका में स्थित ग्वाटेमाला देश की राजधानी ग्वाटेमाला सिटी में सोमवार को एक बस पुल से नीचे गिर गई। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इस हादसे में 51 लोगों की मौत हो गई। यात्रियों से भरी यह बस सैन अगस्टिन अकासागुस्तलान शहर से राजधानी जा रही थी।
फायर बिग्रेड के एक अधिकारी एडविन विलाग्रान ने बताया कि कई वाहन आपस में टकराए थे, इसके बाद बस करीब 20 मीटर गहरे नाले में जा गिरी। हादसे के बाद आधी बस नाले में डूब गई, इस वजह से लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।
सरकारी अधिकारियों के मुताबिक हादसे के वक्त बस में लगभग 70 लोग सवार थे। ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति बर्नार्डो अरेवालो ने देश में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की। इसके साथ ही लोगों की मदद के लिए सेना और डिजास्टर एजेंसी को तैनात किया।
बस हादसे की तस्वीरें…
![राजधानी ग्वाटेमाला सिटी जा रही बस पुल से नीचे गिर गई।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/11/image-2025-02-11t073155734_1739239231.png)
राजधानी ग्वाटेमाला सिटी जा रही बस पुल से नीचे गिर गई।
![सरकारी अधिकारियों के मुताबिक 53 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/11/image-2025-02-11t073233098_1739239252.png)
सरकारी अधिकारियों के मुताबिक 53 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।
![हादसे की खबर मिलते ही रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच कर लोगों की मदद करना शुरू कर दिया है।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/11/image-2025-02-11t073256309_1739239277.png)
हादसे की खबर मिलते ही रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच कर लोगों की मदद करना शुरू कर दिया है।
![हादसे में अभी तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है। रेस्क्यू का काम जारी है। मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/11/image-2025-02-11t073319133_1739239299.png)
हादसे में अभी तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है। रेस्क्यू का काम जारी है। मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
30 साल पुरानी थी बस ग्वाटेमाला के संचार मंत्री मिगुएल एंजेल डियाज का कहना है कि शुरुआती जांच से पता चला है कि बस 30 साल पुरानी थी, लेकिन उसका वर्किंग लाइसेंस अभी एक्सपायर नहीं हुआ था।
राष्ट्रपति अरेवालो ने सोशल मीडिया पर कहा-
![QuoteImage](https://www.bhaskar.com/assets/images/grey-quote.02a691c7.png)
मैं सभी पीड़ितों के परिवारों के साथ से खड़ा हूं, जो आज दिल दहला देने वाली खबर सुनकर जागे हैं। उनका दर्द मेरा दर्द है।
रेलिंग तोड़कर पुल से गिरी बस फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि ड्राइवर ने बस पर कंट्रोल खो दिया था। इसके बाद बस कई गाड़ियों से टकराते हुए रेलिंग तोड़कर पुल से गिर गई। रेस्क्यू का काम अभी जारी है। हादसे की कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है।
—————————————-
यह खबर भी पढ़ें…
PM मोदी सातवीं बार फ्रांस पहुंचे:आज AI समिट में शामिल होंगे, मैक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे; फिर ट्रम्प से मिलने अमेरिका जाएंगे
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/11/08-391739219187_1739240306.jpg)
PM मोदी सोमवार रात फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे। पेरिस के ओर्ली एयरपोर्ट पर उन्होंने मौजूद भारतीयों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री के सम्मान में फ्रांस सरकार ने सोमवार रात मशहूर एलिसी पैलेस में VVIP डिनर का आयोजन किया था। इसमें फ्रेंच प्रेसिडेंट मैक्रों समेत कुछ और देशों के नेता मौजूद रहे। यहां पढ़ें पूरी खबर…
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Fguatemalabus-accidentplunges-off-bridge-134453371.html
#गवटमल #म #बस #हदस #क #मत #मटर #गहर #नल #म #गर #बस #हदस #क #वकत #लग #सवर #थ
https://www.bhaskar.com/international/news/guatemalabus-accidentplunges-off-bridge-134453371.html