0

अजित कुमार का पुर्तगाल में हुआ एक्सीडेंट: रेसिंग ट्रैक पर हुई घटना, बाल-बाल बचे; साल में दूसरी बार घायल हुए एक्टर

कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

तमिल एक्टर अजित कुमार का पुर्तगाल में एक्सीडेंट हो गया है। हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई है। इस घटना की जानकारी खुद अजित ने दी है।

अजित एक मोटर स्पोर्ट इवेंट में पार्टिसिपेट करने वाले थे। इसी के प्रैक्टिस सेशन के दौरान कार रेसिंग ट्रैक पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया।

अजित एक रेसिंग टीम के मालिक भी हैं।

अजित एक रेसिंग टीम के मालिक भी हैं।

अजित बोले- एक्सीडेंट छोटा था, किसी को नुकसान नहीं हुआ

एक इंटरव्यू में इस घटना का जिक्र करते हुए अजित ने कहा, ‘हम फिर से अच्छा समय बिता रहे हैं। हमारा एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया। सौभाग्य से किसी को कुछ नहीं हुआ। हम फिर से कार रेस जीतेंगे और अपना गौरव स्थापित करेंगे। हम उन दोस्तों को धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने दुर्घटना के दौरान हमारा साथ दिया।’

पिछले महीने में भी हुआ था एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे थे

इस साल में दूसरी बार अजित हादसे का शिकार हुए हैं। पिछले महीने 8 जनवरी को अजित का दुबई में एक्सीडेंट हो गया था। तब भी उन्हें कोई चोट नहीं आई थी।

वे 24H दुबई 2025 कार रेसिंग कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट करने के लिए दुबई में थे। जिसके लिए एक्टर छह घंटे लंबा प्रैक्टिस सेशन कर रहे थे। प्रैक्टिस सेशन खत्म होने से कुछ मिनट पहले ही अजित की पोर्श कार बैरियर से बुरी तरह टकरा गई थी।

8 जनवरी को हुई कार एक्सीडेंट से जुड़ा यह वीडियो सामने आया था।

8 जनवरी को हुई कार एक्सीडेंट से जुड़ा यह वीडियो सामने आया था।

अजित कुमार के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। वीडियो में देखा गया था कि अजित की कार अचानक कंट्रोल खो देती है और ट्रैक पर कई बार घूमते हुए नजर आती है। आगे जाकर कार बैरियर से बुरी तरह टकरा जाती है। इसके तुरंत बाद अजित को कार से बाहर निकाला गया था।

अजित की तमिल एक्शन ड्रामा फिल्म ‘विदामुयार्ची’ हॉलीवुड की फिल्म 'ब्रेकडाउन' की रीमेक है।

अजित की तमिल एक्शन ड्रामा फिल्म ‘विदामुयार्ची’ हॉलीवुड की फिल्म ‘ब्रेकडाउन’ की रीमेक है।

अजित की फिल्म ने भारत में चार दिन में कमाए 62 करोड़ रुपए

6 फरवरी को रिलीज हुई अजित कुमार की फिल्म ‘विदामुयार्ची’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इंडिया में फिल्म ने महज चार दिन में ही 62 करोड़ की कमाई कर ली है। ओवरऑल कलेक्शन में फिल्म ने 122 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है।

फिलहाल अजित अपकमिंग फिल्म गुड बैड अग्ली की तैयारियां कर रहे हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन अधिक रविचंद्रन ने किया है।

Source link
#अजत #कमर #क #परतगल #म #हआ #एकसडट #रसग #टरक #पर #हई #घटन #बलबल #बच #सल #म #दसर #बर #घयल #हए #एकटर
2025-02-11 03:41:22
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fajith-kumar-had-an-accident-in-portugal-134453650.html