रायसेन में अपनी सुविधा के अनुसार पास के स्कूलों में अटैचमेंट पर काम कर रहे शिक्षकों को अब अपनी मूल शाला में वापस जाना होगा। कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा ने सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में कड़े निर्देश जारी किए हैं।
.
जिला शिक्षा अधिकारी ने इस आदेश को तुरंत लागू करते हुए सभी हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्यों तथा संकुल प्राचार्यों को निर्देश भेज दिए हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जिन शालाओं में अस्थाई शैक्षणिक व्यवस्था के तहत शिक्षकों को नियुक्त किया गया था, उन सभी व्यवस्थाओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है।
यह कार्रवाई उन शिक्षकों पर केंद्रित है जो अपने गृह नगर से दूर पदस्थापना होने पर नजदीकी स्कूलों में व्यवस्था के नाम पर कार्यरत हैं। कई शिक्षकों को अस्थाई व्यवस्था के तहत अटैच किया गया था, जिन्हें अब अनिवार्य रूप से अपने मूल स्कूल में उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
#रयसन #म #शकषक #मल #सकल #म #जएग #कलकटर #क #आदश #अटचमट #पर #कम #कर #रह #शकषक #क #वयवसथ #ततकल #खतम #Raisen #News
#रयसन #म #शकषक #मल #सकल #म #जएग #कलकटर #क #आदश #अटचमट #पर #कम #कर #रह #शकषक #क #वयवसथ #ततकल #खतम #Raisen #News
Source link