0

OnePlus Watch 3 सिंगल चार्ज में 16 दिन चलेगी! 18 फरवरी को होगी लॉन्च, जानें खास फीचर्स

OnePlus ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच OnePlus Watch 3 का लॉन्च अधिकारिक रूप से टीज कर दिया है। यह इससे पहले आई OnePlus Watch 2 की सक्सेसर होगी जिसे कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था। OnePlus Watch 3 ग्लोबल मार्केट में 18 फरवरी को दस्तक देने वाली है। यह कनाडा, यूरोप और अमेरिका जैसे मार्केट्स में एंट्री करेगी। नई वनप्लस स्मार्टवॉच में कई अपग्रेड आने की खबर है। आइए जानते हैं क्या होगा इस स्मार्ट घड़ी में खास। 

OnePlus Watch 3 का ग्लोबल लॉन्च 18 फरवरी के लिए तय हो गया है। OnePlus Watch 3 के लिए कहा जा रहा है कि इसके डिजाइन, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में अच्छे खासे अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। इसके लैंडिंग पेज पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, स्मार्टवॉच में स्टेनलैस स्टील की बॉडी होगी। इसमें टाइटेनियम बेजल का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह स्टाइलिश होने के साथ ही टिकाऊ भी होगी। 

OnePlus Watch 3 में नेविगेशन के लिए रोटेटिंग क्राउन बटन मौजूद होगा। स्मार्टवॉच में 2D Sapphire Crystal डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह स्क्रैच रिसस्टेंट होगा और क्रिस्टल क्लियर दिखेगा। वनप्लस की इस वॉच में Snapdragon W5 चिप देखने को मिलेगी। साथ ही इसमें BES2800 MCU चिप भी दी गई है जिससे इसकी बेहतर परफॉर्मेंस और पावर मैनेजमेंट सुनिश्चित होने की बात कही गई है। स्मार्टवॉच में 2GB रैम, 32GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। 

बैटरी लाइफ के मामले में भी OnePlus Watch 3 के लिए बड़ा दावा किया गया है। इसमें 631mAh की बैटरी होगी। यह पावर सेविंग मोड में 16 दिन तक बैकअप दे सकेगी। वहीं, स्मार्ट मोड में यह 5 दिन चल सकेगी। हैवी यूसेज में इसके लिए 72 घंटे बैकअप का दावा किया गया है। स्मार्टवॉच WearOS पर रन करेगी। इसे Emerald Titanium और Obsidian Titanium कलर्स में पेश किया जा सकता है। हालांकि कीमत के बारे में अभी तक कोई संकेत कंपनी की ओर से नहीं दिया गया है। इसमें ECG मॉनिटरिंग जैसे हेल्थ फीचर्स भी होंगे। 
 

Source link
#OnePlus #Watch #सगल #चरज #म #दन #चलग #फरवर #क #हग #लनच #जन #खस #फचरस
2025-02-11 04:58:21
[source_url_encoded