0

लाइव कॉन्सर्ट के दौरान भड़के सिंगर सोनू निगम: परफॉर्मेंस रोककर दर्शकों को फटकार लगाई, बोले- बैठना है तो बैठो वरना बाहर निकलो

7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिंगर सोनू निगम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह दर्शकों पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान सिंगर माइक पर यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ‘बैठ जाओ, वरना बाहर निकल जाओ।’ वहीं, उनके इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

दरअसल, यह वीडियो कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में सोनू निगम कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘अगर तुम्हें खड़ा होना ही है तो चुनाव में खड़े हो जाओ यार। प्लीज बिठाओ। जल्दी करो… इतना टाइम जा रहा है, मुझे मालूम है। तुम्हारा कट-ऑफ टाइम आ जाएगा फिर। बैठाओ, जल्दी बैठाओ। बैठो। बाहर निकलो। इस जगह को खाली करो।’

अब इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स के भी अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘फिर से वही जगह, कोलकाता… उन्हें यह काम खुद ही करना पड़ा क्योंकि वह जानते हैं कि इस तरह के मैनेजमेंट और सिक्योरिटी के कारण केके के साथ क्या हुआ था…’

एक ने लिखा, ‘मैं कल कॉन्सर्ट में ही था। मुझे ये देख बहुत दुख हुआ कि वहां का मैनेजमेंट सही नहीं था।’ एक ने लिखा, ‘कोलकाता में हमेशा ऐसे ही मिस मैनेजमेंट रहता है।

बता दें, सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे पुणे में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। उनकी पीठ में भयंकर दर्द हुआ और ऐसा महसूस हो रहा था जैसे रीढ़ की हड्डी में सूई चुभ रही हो। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने अपना कॉन्सर्ट पूरा किया।

————

इससे जुड़ी खबर पढ़ें..

लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सोनू निगम की तबीयत बिगड़ी:सिंगर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी, बोले- ये मेरी जिंदगी का सबसे कठिन दिन रहा

सोनू निगम ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें सिंगर बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘ये मेरी जिंदगी का सबसे कठिन दिन रहा, लेकिन संतुष्टि भरा रहा। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

Source link
#लइव #कनसरट #क #दरन #भडक #सगर #सन #नगम #परफरमस #रककर #दरशक #क #फटकर #लगई #बल #बठन #ह #त #बठ #वरन #बहर #नकल
2025-02-11 07:47:15
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsonu-nigam-loses-calm-at-crowd-during-kolkata-concert-khade-hona-hai-toh-election-mein-khade-ho-134454409.html