0

श्योपुर-पाली हाईवे पर एक माह में सातवीं बार जाम: एक घंटे तक परेशान होते रहे स्कूली बच्चे और यात्री – Sheopur News

श्योपुर से पाली तक निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 552 पर मंगलवार को एक बार फिर यातायात व्यवस्था बाधित हुई। सुबह साढ़े 11 बजे लगा जाम करीब एक घंटे तक चला, जिससे सैकड़ों वाहन फंस गए। जुलाई में पूरा होने वाला यह प्रोजेक्ट अब यात्रियों के लिए परेशानी का

.

एक महीने में यह सातवीं बार है, जब इस व्यस्त मार्ग पर जाम की स्थिति बनी। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित स्कूली बच्चे हो रहे हैं, जिन्हें समय पर स्कूल पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों का कहना है कि लगातार लग रहे जाम से उनकी दैनिक दिनचर्या प्रभावित हो रही है और कई लोगों को अपने कार्यस्थल पर पहुंचने में देरी हो रही है।

यह मार्ग क्षेत्र का प्रमुख यातायात मार्ग है और इसके निर्माण में हो रही देरी से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। स्थानीय प्रशासन से जाम की समस्या के स्थायी समाधान की मांग की जा रही है, ताकि आने वाले दिनों में यात्रियों को इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

#शयपरपल #हईव #पर #एक #मह #म #सतव #बर #जम #एक #घट #तक #परशन #हत #रह #सकल #बचच #और #यतर #Sheopur #News
#शयपरपल #हईव #पर #एक #मह #म #सतव #बर #जम #एक #घट #तक #परशन #हत #रह #सकल #बचच #और #यतर #Sheopur #News

Source link