0

मध्य प्रदेश शिक्षक चयन प्रक्रिया में बड़ी परेशानी: MPedistrict पोर्टल बंद, EWS समेत कई अभ्यर्थी फॉर्म नहीं भर पा रहे, डेट बढ़ाने की मांग – Bhopal News

मध्य प्रदेश में माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले हजारों उम्मीदवारों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। MPedistrict पोर्टल (लोक सेवा पोर्टल) के माइग्रेशन कार्य के चलते 14 फरवरी तक पोर्टल बंद रहेगा, जिससे EWS प्रमाण पत्र औ

.

इस समस्या को देखते हुए इंडियन EWS यूनियन ने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज तिवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया है। वर्तमान में आवेदन की अंतिम तिथि 11 फरवरी है। बता दें कि आवेदन से पहले बहुत दस्तावेज जुटाने होते हैं और पोर्टल बंद होने से यह नहीं हो पा रहा है।

EWS संघ ने कर्मचारी चयन आयोग (ESB) भोपाल को भी इस मामले में पत्र भेजा है। संघ का कहना है कि यदि आवेदन की तिथि नहीं बढ़ाई गई तो सभी वर्गों के कई योग्य अभ्यर्थी आवेदन से वंचित रह जाएंगे। संघ ने सरकार को भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया है। अब देखना यह है कि मध्य प्रदेश सरकार और कर्मचारी चयन आयोग इस अनुरोध पर क्या निर्णय लेते हैं।

#मधय #परदश #शकषक #चयन #परकरय #म #बड #परशन #MPedistrict #परटल #बद #EWS #समत #कई #अभयरथ #फरम #नह #भर #प #रह #डट #बढ़न #क #मग #Bhopal #News
#मधय #परदश #शकषक #चयन #परकरय #म #बड #परशन #MPedistrict #परटल #बद #EWS #समत #कई #अभयरथ #फरम #नह #भर #प #रह #डट #बढ़न #क #मग #Bhopal #News

Source link