0

कलेक्ट्रेट परिसर में जहरीला पदार्थ ले जाना अब प्रतिबंधित: कलेक्टर ने जारी की एडवाइजरी; बमोरी का परिवार लेकर पहुंचा था जहर की बोतल – Guna News

बमोरी इलाके का एक परिवार जनसुनवाई में जहर को बोतल लेकर पहुंचा था।

कलेक्ट्रेट में होने वाली जनसुनवाई में अब कोई भी नागरिक जहरीला पदार्थ लेकर नहीं आ सकेगा। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने इस संबंध में आदेश जारी कर अपील की है कि आमजन शांतिपूर्ण तरीके से अपनी समस्याएं प्रस्तुत करें, प्रशासन हर मामले को गंभीरता से सुनता ह

.

दरअसल, मंगलवार को बमोरी इलाके का एक परिवार जमीन पर कब्जे की शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंचा था। इस दौरान उन्होंने जहर पीने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन ने तत्काल उन्हें रोकते हुए जहर की बोतल जब्त कर ली।

इस घटना के बाद कलेक्टर ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि जनसुनवाई में किसी भी प्रकार का जहरीला पदार्थ लाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन हर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और यदि कोई विशेष मामला हो तो व्यक्ति कलेक्टर से सीधे मिलकर भी अपनी बात रख सकता है।

न्याय दिलाना प्रशासन की प्राथमिकता कलेक्टर ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य आमजन को न्याय दिलाना है, न कि किसी को हानि पहुंचाना। खतरनाक वस्तुएं लाने से संबंधित व्यक्ति ही नहीं, अन्य लोगों की जान को भी खतरा हो सकता है। प्रशासन नागरिकों की सुरक्षा और समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह तत्पर है।

#कलकटरट #परसर #म #जहरल #पदरथ #ल #जन #अब #परतबधत #कलकटर #न #जर #क #एडवइजर #बमर #क #परवर #लकर #पहच #थ #जहर #क #बतल #Guna #News
#कलकटरट #परसर #म #जहरल #पदरथ #ल #जन #अब #परतबधत #कलकटर #न #जर #क #एडवइजर #बमर #क #परवर #लकर #पहच #थ #जहर #क #बतल #Guna #News

Source link