0

Huawei Band 10 फिटनेस बैंड इन 6 कलर ऑप्शन के साथ देगा दस्तक! लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स

Huawei Band 10 फिटनेस ट्रैकर को चीन में जल्द लॉन्च किए जाने की संभावना है। बैंड को हालिया हफ्तों में कुछ सर्टफिकेशन भी प्राप्त हो चुके हैं। माना जा रहा है कि इसमें AMOLED डिस्प्ले मिलेगा और यह कुछ एडवांस हेल्थ फीचर्स जैसे कि ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग सिस्टम से लैस होगा। अब, इसके कलर ऑप्शन को भी लीक किया गया है, जिससे पता चलता है कि कंपनी Band 10 को कुछ नए शेड्स में लाने की तैयारी कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि Huawei एक अन्य वियरेबल के रूप में एक नए हुक-स्टाइल ईयरबड्स पर भी काम कर रही है। 

एक टिप्सटर ने वीबो पर एक पोस्ट में अपकमिंग Huawei Band 10 फिटनेस ट्रैकर के कलर ऑप्शन को लीक किया है। टिप्सटर ने अपने छोटे पोस्ट में केवल इतना बताया है कि अपकमिंग बैंड ब्लैक, ग्रीन, पिंक, पर्पल, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में आएगा। तुलना के लिए बता दें कि इस साल के बैंड मॉडल में दो नए शेड्स शामिल होंगे, क्योंकि Band 9 को कंपनी ने व्हाइट, ब्लैक, पिंक, ब्लू के साथ येलो शेड में पेश किया था। 

Huawei Band 10 को हाल ही में ग्लोबल सर्टिफिकेशन डेटाबेस में स्पॉट किया गया था। इसमें पता चला था कि इस फिटनेस वियरेबल में IP68 रेटेड बिल्ड मिल सकता है। Band 10 से पहले कंपनी ने सीरीज में Huawei Band 9 को पेश किया था। मौजूदा फिटनेस ट्रैकर में 1.47 इंच AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले पैनल मिलता है, जो 2.5D ग्लास से लैस है। यह 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस के साथ आता है। 

Band 9 में Huawei TruSeen 5.5 टेक्नोलॉजी जैसे एडवांस फीचर्स हैं जो कि सटीक हार्ट रेट मॉनिटरिंग और पल्स वेव एरिथिमिया एनालेसेज प्रदान करते हैं, जिससे रियल टाइम हेल्थ संबंधित जानकारी सुनिश्चित होती है। Band 9 में एक स्लीक और लाइट डिजाइन दिया गया है, जिसका वजन सिर्फ 14 ग्राम है। बैटरी फुल चार्ज होने पर 14 दिनों तक चल सकती है, वहीं ज्यादा यूज होने पर 9 दिनों तक चल सकती है।

अफवाह है कि Huawei Band 10 में 194 x 368 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलेगा। इसमें NFC सपोर्ट भी मिल सकता है। अपकमिंग बैंड में मौजूदा मॉडल के समान हार्ट रेट सेंसर, SpO2 मॉनिटरिंग फीचर और 100 से अधिक स्पोर्ट्स को ट्रैक करने की क्षमताएं मिलने की संभावना है। इसमें 200mAh बैटरी मिल सतकी है, जो 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ दे सकती है। हालांकि, ये केवल अफवाहें हैं, और कंपनी ने अभी तक अपकमिंग बैंड को लेकर चुप्पी बनाई रखी है।

Source link
#Huawei #Band #फटनस #बड #इन #कलर #ऑपशन #क #सथ #दग #दसतक #लक #हए #सपसफकशनस
2025-02-11 14:27:00
[source_url_encoded