0

इंदौर में विज्ञान की शिक्षा में नया प्रयोग: ब्लॉसम एकेडमी में प्रैक्टिकल आधारित पढ़ाई से बच्चे बने नन्हे वैज्ञानिक – Indore News

विज्ञान शिक्षण में एक नई शुरुआत करते हुए ब्लॉसम एकेडमी ने प्रैक्टिकल आधारित शिक्षण पद्धति को अपनाया है। परंपरागत रूप से विज्ञान को रटने की प्रथा से हटकर, स्कूल ने बच्चों को प्रयोगों के माध्यम से सीखने का अनूठा अवसर प्रदान किया है।पिछले चार वर्षों से

.

इस अभिनव पहल के तहत, छात्र फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के जटिल सिद्धांतों को प्रैक्टिकल के माध्यम से सीख रहे हैं। बच्चे इलेक्ट्रॉनिक्स, चुंबकत्व और गुरुत्वाकर्षण जैसे विषयों को प्रयोगों द्वारा समझ रहे हैं। इस पहल को और आगे बढ़ाते हुए, स्कूल में 12 फरवरी को एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगहा, जिसमें बीआरसी प्रमुख राजेंद्र तंवर और जन शिक्षक लक्ष्मण मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित रहेंगे।

यह पहल विज्ञान शिक्षण को पुस्तकों की सीमा से निकालकर व्यावहारिक जीवन से जोड़ने का एक सफल प्रयास है, जो भारत में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित कर रहा है।

#इदर #म #वजञन #क #शकष #म #नय #परयग #बलसम #एकडम #म #परकटकल #आधरत #पढई #स #बचच #बन #ननह #वजञनक #Indore #News
#इदर #म #वजञन #क #शकष #म #नय #परयग #बलसम #एकडम #म #परकटकल #आधरत #पढई #स #बचच #बन #ननह #वजञनक #Indore #News

Source link