0

प्रयागराज जाने सतना स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़: प्लेटफॉर्म पर चलने की जगह तक नहीं, एसी कोच में भी खड़े होकर सफर – Maihar News

प्रयागराज महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के अंतिम अमृत स्नान के लिए बुधवार को सतना जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। शाम साढ़े पांच बजे रीवा-आनंद विहार ट्रेन सतना स्टेशन पहुंची, जहां प्लेटफॉर्म पर चलने की जगह तक नहीं थी।

.

भीड़ इतनी अधिक थी कि दिल्ली या अन्य स्टेशनों के लिए यात्रा कर रहे लोग अपनी आरक्षित सीटों तक नहीं पहुंच पाए। एसी कोच में भी यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करनी पड़ी। ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। महिला यात्रियों की स्थिति विशेष रूप से कठिन रही।

यात्रियों ने ट्रेन के अंदर की स्थिति का वीडियो बनाकर अपने परिजनों को भेजा, जिसमें एसी कोच की भीड़भाड़ स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी। मंगलवार को भी सतना जंक्शन से होकर सात महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें गुजरीं। कटनी और मैहर से पूरी तरह भरकर आने वाली इन ट्रेनों के कारण रीवा-आनंद विहार ट्रेन पर अतिरिक्त यात्री भार पड़ा।

#परयगरज #जन #सतन #सटशन #पर #शरदधलओ #क #भड #पलटफरम #पर #चलन #क #जगह #तक #नह #एस #कच #म #भ #खड #हकर #सफर #Maihar #News
#परयगरज #जन #सतन #सटशन #पर #शरदधलओ #क #भड #पलटफरम #पर #चलन #क #जगह #तक #नह #एस #कच #म #भ #खड #हकर #सफर #Maihar #News

Source link