अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को काफी समय से इस बात का पता था कि जुपिटर के यूरोपा उपग्रह की बर्फीली परत के नीचे पानी का सागर छुपा है। लेकिन इनके बारे ये नहीं पता था कि यह पानी जीवन पनपने के लिए उपयुक्त है या नहीं। लेकिन अब इसमें कार्बन का पाया जाना यहां जीवन पनपने की संभावना को पैदा कर देता है। ESA के अनुसार, बृहस्पति के चंद्रमा पर यहां बर्फ के नीचे से पानी में से कार्बन डाइऑक्साइड गैस निकलती पाई गई है।
स्टडी के प्रमुख, नासा के गोद्दार स्पेस फ्लाइट सेंटर के साइंटिस्ट गेरोनिमो विलेनुइवा ने कहा, ‘धरती पर जीवन में जितनी ज्यादा केमिकल विविधता होती है, यह उतना ही फलता-फूलता है। हम कार्बन से बने जीवन हैं। यूरोपा की केमिकल विशेषताओं को समझकर हम यह जान पाएंगे कि यह जीवन पनपने के लिए सही जगह हो सकती है या नहीं। इससे पता चलता है कि इससे पहले कि हम वहां की बर्फ के नीचे झांके, और पूरी स्थिति साफ होकर सामने आए, हम वहां के सागर की बेसिक केमिकल कम्पोजीशन के बारे में जान सकते हैं।’
जेम्स वेब टेलीस्कोप ने यूरोपा चंद्रमा पर कार्बन गैस का पता लगाया है।
Photo Credit: ESA
यहां पर एजेंसी द्वारा एक और रोचक बात बताई गई है कि टीम ने यह ऑब्जर्वेशन इंफ्रारेड की मौजूदगी में किया है जिसमें जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के नियर इंफ्रारेड स्पेक्ट्रोग्राफ (NIRSpec) उपकरण का इस्तेमाल किया गया। इसने बताया कि वहां मौजूद कार्बन यूरोपा पर किसी उल्का पिंड या अन्य किसी खगोलीय घटना के कारण नहीं पहुंचाई गई थी। बल्कि यह उपग्रह के भीतर से ही आई है। यह बर्फ की सतह के नीचे से आ रही है।
JWST ने पता लगाया कि यूरोपा पर मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड इसके सबसे ताजा भौगोलिक स्थान पर सबसे ज्यादा मात्रा में पाई गई है। इसे तारा रीगियो (Tara Regio) कहा जाता है। यहां पर बर्फ का टूटा पाया जाना यह दिखाता है कि यूरोपा की बर्फीली सतह और इसके नीचे मौजूद सागर के बीच में पदार्थ का आदान-प्रदान हो रहा है। यहां केमिकल प्रक्रियाएं हो रही हैं। वैज्ञानिक अब इसकी डिटेल स्टडी में जुड़े हैं ताकि यूरोपा पर जीवन की संभावनाओं का पता लगाया जा सके।
Source link
#बहसपत #क #चद #पर #बरफ #क #नच #छप #ह #सगर #नकल #रह #करबन #गस #वजञनक #बल #जवन
2023-09-23 16:03:48
[source_url_encoded