0

इंदौर में सरकारी योजना के अनाज की कालाबाजारी: अवैध रूप से जमा 800 बोरी चावल-ट्राला जब्त, गुजरात भेजने की थी तैयारी – Indore News

इंदौर खाद्य विभाग की टीम ने मंगलवार को सांवेर रोड स्थित पेट्रोल पंप के पीछे एक गोदाम से 800 बोरी चावल और ट्राला जब्त किया है। जब्त ट्राला चावल भरकर गुजरात जाने की तैयारी में था। प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि इसमें लिप्त लोग हर 15 दिन में गोदाम बदलकर

.

मामले में पुलिस की मदद से ट्राला (MH 20GC-3192) सहित वाहन चालक करन पिता नेपाल, निवासी धार को पकड़ा है। मौके पर काम कर रहे मजदूर और ड्राइवर ने बताया कि गोदाम में रखा चावल सतीश अग्रवाल और संजय गुप्ता का है, जबकि गोदाम सतीश मित्तल का है। चावल की बोरियां सरकारी वेयरहाउस कॉरपोरेशन के राऊ स्थित गोदाम से लाई गई थी। सतीश अग्रवाल पर पूर्व में भी चोर बाजार अधिनियम में रासुका की कार्रवाई हो चुकी है। विभाग उसके खिलाफ पूर्व में भी तीन एफआईआर दर्ज करवा चुका है।

सतीश अग्रवाल और उनकी टीम लगातार 15-20 दिन में गोदाम बदल-बदल कर काम करते थे। उपभोक्ता से गली-गली में ऑटो चालक 15 से 17 रुपए में चावल खरीदते हैं और इन्हें बेचते हैं। दरअसल उपभोक्ता मुफ्त में मिलने वाला चावल रेहड़ी वालों, खेरची और मध्यम व्यापारियों को बेच देते हैं। गोदाम को सील किया गया है। गोदाम मालिक, गोदाम में चावल भंडारण, खरीदने-बेचने सहित इसमें लिप्त लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है।

#इदर #म #सरकर #यजन #क #अनज #क #कलबजर #अवध #रप #स #जम #बर #चवलटरल #जबत #गजरत #भजन #क #थ #तयर #Indore #News
#इदर #म #सरकर #यजन #क #अनज #क #कलबजर #अवध #रप #स #जम #बर #चवलटरल #जबत #गजरत #भजन #क #थ #तयर #Indore #News

Source link