इंदौर में प्रशासन द्वारा डायवर्जन समेत अन्य राजस्व बकाया की वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
प्रशासन द्वारा डायवर्जन समेत अन्य राजस्व बकाया की वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बकाया राशि जमा नहीं करने वालों की संपत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर वसूली और कुर्की की कार
.
एसडीएम निधि वर्मा ने बताया कि, मल्हारगंज तहसील में डायवर्सन सहित अन्य राजस्व बकाया होने पर 21 लाख रुपए वसूली की गई। टीम द्वारा नैनोद में रामकमल रेजीडेंसी में राजस्व बकाया होने पर बिल्डर द्वारकाधीश अग्रवाल का मकान सील किया गया। रेवती में एलएनसीटी कॉलेज में कुर्की की कार्रवाई की गई। इसी तरह ग्राम सिंहासा में 5 लाख रुपए बकाया होने पर कुर्की के लिए प्रशासन की टीम पहुंची। इस पर बकायादार द्वारा तत्काल आरटीजीएस के माध्यम से बकाया राशि जमा की गई।
#बलडर #क #मकन #सल #कलज #पर #करक #क #कररवई #इदर #म #रजसव #वसल #अभयन #बकयदर #स #लख #रपए #क #वसल #Indore #News
#बलडर #क #मकन #सल #कलज #पर #करक #क #कररवई #इदर #म #रजसव #वसल #अभयन #बकयदर #स #लख #रपए #क #वसल #Indore #News
Source link