0

जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर: इंजरी से रिकवर नहीं हो सके, हर्षित राणा को मौका; यशस्वी की जगह वरुण चक्रवर्ती शामिल

जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर: इंजरी से रिकवर नहीं हो सके, हर्षित राणा को मौका; यशस्वी की जगह वरुण चक्रवर्ती शामिल

बेंगलुरु5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जसप्रीत बुमराह 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे।

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। वे इंजरी से रिकवरी नहीं कर सके, ऐसे में उनकी जगह हर्षित राणा को फाइनल स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया। दैनिक भास्कर ने पहले ही अपनी खबर में बता दिया था कि बुमराह टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।

11 फरवरी को ICC टूर्नामेंट के लिए टीमों में बदलाव करने की आखिरी डेट थी। टीम इंडिया ने बुमराह के साथ यशस्वी जायसवाल को भी बाहर किया। यशस्वी की जगह वरुण चक्रवर्ती स्क्वॉड का हिस्सा बने। यशस्वी ट्रैवलिंग रिजर्व रहेंगे, उनके साथ शिवम दुबे और मोहम्मद सिराज को भी रिजर्व प्लेयर में शामिल किया गया।

बुमराह को बैक इंजरी

7 फरवरी को बुमराह की बैक इंजरी का स्कैन किया गया। बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के लिए भी टीम में चुना गया था। फिर उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को स्क्वॉड में शामिल किया गया। अब वे ICC टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए।

बुमराह पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया टूर के आखिरी मुकाबले के दौरान इंजर्ड हुए थे।

बुमराह पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया टूर के आखिरी मुकाबले के दौरान इंजर्ड हुए थे।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव।

रिजर्व: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे।

18 जनवरी को भारतीय टीम का ऐलान किया था भारत की सिलेक्शन कमेटी ने 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह को भी टीम में शामिल किया गया था। सिलेक्शन कमेटी ने बुमराह के बैकअप के लिए हर्षित राणा को रखा था।

रोहित शर्मा ही चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की कप्तानी करेंगे।

रोहित शर्मा ही चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की कप्तानी करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए थे बुमराह बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें पीठ की समस्या थी। इस वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी आराम दिया गया। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ 12 जनवरी को अहमदाबाद में होने वाले तीसरे वनडे के लिए उन्हें चुना गया था। वे इंजरी से रिकवरी नहीं कर सके और सीरीज के साथ ICC टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए।

भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम का दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान और तीसरा मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा।

भारत को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। टूर्नामेंट के 2 सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को होंगे। वहीं, 9 मार्च को फाइनल खेला जाएगा।

———————————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

जायसवाल ने पीछे की ओर भागकर कैच पकड़ा: सॉल्ट कन्फ्यूजन में रन आउट; मोमेंट्स

भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। गुरुवार को कई मोमेंट्स देखने को मिले। यशस्वी जायसवाल ने पीछे की तरफ भागकर डाइविंग कैच लपका। ओवर में 26 रन देने के बाद हर्षित ने अगले ओवर में 2 विकेट लिए। श्रेयस अय्यर के थ्रो पर फिल सॉल्ट रन आउट हुए। श्रेयस ने आर्चर की लगातार बॉल पर सिक्स लगाए। शुभमन गिल ने रिव्यू लिया और आउट होने से बच गए। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#जसपरत #बमरह #चपयस #टरफ #स #बहर #इजर #स #रकवर #नह #ह #सक #हरषत #रण #क #मक #यशसव #क #जगह #वरण #चकरवरत #शमल