0

दीपिका पादुकोण के साथ परीक्षा पर चर्चा: एक्ट्रेस बोलीं- डिप्रेशन को छिपाएं नहीं, बताएं; पर्याप्त नींद लें, खुली धूप में जाएं, ये सुपरपावर्स

  • Hindi News
  • Career
  • Pariksha Pe Charcha Episode 2 Deepika Padukone To Address Students On 10 AM

कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

परीक्षा पे चर्चा 2025 के दूसरे एपिसोड में आज एक्‍ट्रेस और मेंटल हेल्‍थ एडवोकेट दीपिका पादुकोण बच्‍चों से बात कर रही हैं। ये एपिसोड सुबह 10 बजे रिलीज हो गया है। इस शो का प्रोमो मिनिस्‍ट्री ऑफ एजुकेशन ने कल 11 फरवरी को रिलीज किया था।

दीपिका ने बताया कि वो बचपन में बहुत शरारती थीं और मैथ्‍स में बहुत कमजोर थीं। उन्‍होंने कहा, ‘स्‍ट्रेस फील होना जीवन का हिस्‍सा है, इसे हम हैंडल कैसे करते हैं, ये मैटर करता है।’

बच्‍चों के साथ खेला 5-4-3-2-1 गेम

दीपिका ने बच्‍चों के साथ 5-4-3-2-1 गेम खेला। इस गेम के रूल सिंपल हैं।

  • 5 ऐसी चीजें बताएं जिन्‍हें आप अभी देख सकते हैं।
  • 4 ऐसी चीजें जिन्‍हें आप अभी छू सकते हैं।
  • 3 ऐसी चीजें जिन्‍हें आप सुन सकते हैं।
  • 2 ऐसी चीजें जिन्‍हें आप सूंघ सकते हैं।
  • 1 ऐसी चीज जिसे आप टेस्‍ट कर सकते हैं।
दीपिका ने कहा- ये एक्टिविटी आपको एक पल में ही उसी मोमेंट में वापिस ले आएगा।

दीपिका ने कहा- ये एक्टिविटी आपको एक पल में ही उसी मोमेंट में वापिस ले आएगा।

बच्‍चों ने लिखीं खुद की स्‍ट्रेंथ

दीपिका ने बच्‍चों को एक एक्टिविटी में शामिल किया। उन्‍होंने बच्‍चों को एक कागज पर अपनी स्‍ट्रेंथ लिखने को कहा।

सवाल- दबाव का सामना कैसे करें?

दीपिका- उन चीजों पर फोकस करें, जिन पर आपका कंट्रोल है। जैसे मेरी तैयारी है या नहीं। मेडिटेशन या एक्सरसाइज कर रहे हो या नहीं, पिता-माता से बात कीजिए। यह सब आपके कंट्रोल में है।

दीपिका- मेंटल हेल्थ सही रखने के लिए सोएं, ये एक सुपर पावर है। पर्याप्त धूप लीजिए। ताजी हवा लीजिए।

दीपिका- मेंटल हेल्थ सही रखने के लिए सोएं, ये एक सुपर पावर है। पर्याप्त धूप लीजिए। ताजी हवा लीजिए।

लाइफ में क्या करना है ये क्लियर होना चाहिए। आप फेल होंगे, यह सबके साथ होता है। लेकिन एन्जॉय कीजिए।

डिप्रेशन ऐसी चीज है जिसे देख नहीं सकते

दीपिका ने कहा- हम तैयारी कर सकते हैं, सो सकते हैं, एक्सरसाइज करें, मेडिटेशन करें। स्कूल, स्कूल के बाद स्पोर्ट्स, मॉडलिंग और फिर फिल्में। एक दिन आया कि काम करते-करते मैं बेहोश हो गई। मुझे पता चला कि डिप्रेशन में थी।

ये ऐसी चीज थी, जो हम देख नहीं सकते। बहुत टाइम तक किसी से शेयर नहीं किया। मम्मी आई और जिस दिन वो लोग जा रहे थे, तो मैं रोने लगी। उन्होंने जब पूछा तो मैंने बताया कि मैं हताश और निराश महसूस कर रही हूं। मेरी मां ने एक साइकलॉजिस्ट को फोन करने को कहा।

जैसे ही मैंने बात की तो मैं काफी हल्का महसूस करने लगी। डिप्रेशन कभी भी किसी को भी हो सकता है। आप बात कीजिए आपके कंधों से बहुत बड़ा बोझ हट जाएगा।

10 फरवरी को पीएम मोदी ने की थी परीक्षा पे चर्चा

परीक्षा पे चर्चा 2025 की शुरुआत 10 फरवरी को प्रधानमंत्री के बच्‍चों के साथ बातचीत से हुई थी। पीएम ने 1 घंटे के अपने शो में बच्‍चों को एग्‍जाम वॉरियर बनने के 9 टिप्‍स दिए थे।

8 एपिसोड में होगा इवेंट

इस साल पूरा प्रोग्राम 8 एपिसोड में है। इसमें अलग-अलग फील्‍ड के 12 सेलिब्रिटीज के अलावा UPSC, CBSE और JEE क्लियर करने वाले टॉपर्स अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link
#दपक #पदकण #क #सथ #परकष #पर #चरच #एकटरस #बल #डपरशन #क #छपए #नह #बतए #परयपत #नद #ल #खल #धप #म #जए #य #सपरपवरस
2025-02-12 04:34:49
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fcareer%2Fnews%2Fpariksha-pe-charcha-episode-2-deepika-padukone-to-address-students-on-10-am-134460034.html