Samsung Galaxy S26 Ultra के लॉन्च में अभी लगभग सालभर का समय कहा जा सकता है। लेकिन फोन के बारे में एक बड़ी बात अभी से सामने आ रही है कि इसमें 7000mAh की बैटरी होगी। कुछ समय पहले खबर आई थी कि कंपनी सिलिकॉन कॉर्बन (Si/C) बैटरी टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। अब साउथ कोरिया से FNNews पब्लिकेशन ने दावा किया है कि Galaxy S26 Ultra फोन 7000mAh बैटरी से लैस होगा। हालांकि सैमसंग की ओर से अभी ऐसा कोई संकेत नहीं है।
वर्तमान में कई ऐसे फोन हैं जो इससे भी ज्यादा कैपिसिटी बैटरी के साथ आ रहे हैं। उदाहरण के लिए Nubia Red Magic 10 Pro में 7050mAh बैटरी कैपिसिटी दी गई है। इसके साथ ही शाओमी का चर्चित अपकमिंग फोन Redmi Turbo 4 Pro इससे भी ज्यादा 7500mAh बैटरी के साथ आने की संभावना है। देखने में आया है कि सैमसंग ने अपने One UI 7 में बेहतर बैटरी ऑप्टिमाइजेशन दिया है जिससे फोन की बैटरी लाइफ काफी बढ़ गई है। अब कंपनी अगली सीरीज में बैटरी कैपिसिटी के मामले में भी बड़ा अपग्रेड कर सकती है।
Galaxy S26 सीरीज में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। अगर कंपनी बैटरी क्षमता को बढ़ाती है तो कम से कम इतनी फास्ट चार्जिंग क्षमता फोन के अंदर उपलब्ध होना लाजमी बन जाता है। हालांकि अपकमिंग सीरीज की यह बैटरी क्षमता अभी सिर्फ अफवाहों में है। अक्सर देखने में आता है कि कंपनियां फोन के फाइनल रिलीज से पहले फीचर्स में कई बदलाव कर देती हैं। लेकिन मार्केट में बढ़ते कंपिटिशन के चलते अगर यह अफवाह सच साबित होती है तो यूजर्स के लिए जाहिर तौर पर यह फायदे वाली बात होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Samsung #करग #बड #धमक #Galaxy #S26 #Ultra #फन #म #मलग #7000mAh #बटर
2025-02-12 05:02:48
[source_url_encoded