जनपद अध्यक्ष के पति से की मारपीट।
विदिशा में माधवगंज चौराहे पर मंगलवार रात स्थित जैन भोजनालय के पास शराब व्यवसायी ने ग्यारसपुर जनपद अध्यक्ष के पति और उनके साथी के साथ मारपीट की। घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में धनंजय सिंह और उनके 10-15 साथी बृजेश लोधी (38) और धर्मेंद्र गुर्
.
करीब 15 मिनट तक चली इस मारपीट में दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
मारपीट के कारण बताने से किया इनकार घटना की जानकारी मिलते ही विधायक मुकेश टंडन और भाजपा नेता तेजेंद्र सिंह बन्नू अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। हालांकि, बृजेश लोधी ने मारपीट के कारणों पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
विदिशा में शराब व्यवसायी ने जनपद अध्यक्ष के पति और उनके साथी के साथ मारपीट की।
अवैध शराब बिक्री से जुड़ा है विवाद जानकारी के अनुसार, ये विवाद अवैध शराब की बिक्री से जुड़ा है। आबकारी विभाग ने 10 दिन पहले मोहन खेकड़ा गांव में अवैध शराब पकड़ी थी और मंगलवार को एक आरोपी को हिरासत में लिया था। इसी को लेकर बृजेश से विवाद हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि अवैध शराब को लेकर ब्रजेश लोधी और शराब के ठेकेदार के बीच विवाद था जिसको लेकर मारपीट हुई। सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि ब्रजेश लोधी और उसके साथी का शराब ठेकेदार के साथ कुछ झगड़ा हुआ था। जिसमे वो घायल हो गए है उनका जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।
![घटना की जानकारी मिलते ही विधायक और भाजपा नेता अस्पताल पहुंचे।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/12/3ca2fec0-50a8-4124-bfcb-77f1ab342789_1739330519167.jpg)
घटना की जानकारी मिलते ही विधायक और भाजपा नेता अस्पताल पहुंचे।
#जनपद #अधयकष #क #पत #क #लग #न #लठडड #स #पट #अवध #शरब #ववद #म #वयवसयन #कय #हमल #घटन #क #वडय #आय #समन #Vidisha #News
#जनपद #अधयकष #क #पत #क #लग #न #लठडड #स #पट #अवध #शरब #ववद #म #वयवसयन #कय #हमल #घटन #क #वडय #आय #समन #Vidisha #News
Source link