0

बैतूल में बेहतर स्वास्थ्य के लिए 3 किमी की दौड़: दैनिक भास्कर मैराथन में बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने दिखाया जोश; स्वच्छता का लिया संकल्प – Betul News

विजेताओं को पुरस्कार और प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र बांटे गए।

स्वच्छता का संकल्प और बेहतर स्वास्थ्य के लिए दैनिक भास्कर ने बुधवार सुबह बैतूल में मिनी मैराथन का आयोजन किया। पुलिस परेड ग्राउंड से शुरू हुई इस तीन किमी लंबी दौड़ को बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल,नगर पालिका उपाध्यक्ष महेश राठौर और एसबीआई की रीजनल मैनेज

.

ये मैराथन पुलिस परेड ग्राउंड से शुरू होकर मैकनिक चौक, कांतिशिवा चौक, रेलवे स्टेशन के सामने से होकर गंज मस्जिद , बाबू चौक, कॉलेज चौक, एसपी कार्यालय के सामने से होते हुए कंट्रोल रुम चौक होते हुए वापस पुलिस परेड ग्राउंड पर समाप्त हुई। जहां तीन कैटेगिरी में विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। जिनमें प्रथम पुरुस्कार फ्रीज, दूसरा पुरस्कार एलईडी तथा तीसरा पुरस्कार मिनी कुलर दिया गया। दौड़ में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए। इस मौके पर नगरपालिका उपाध्यक्ष महेश राठौर ने मैराथन के प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

विधायक बोले- भास्कर सामाजिक सरोकार में लीड रोल में रहता है भास्कर परिवार सिर्फ न्यूज पेपर बनकर नहीं रह गया। बल्कि हर सामाजिक सरोकार में लीड रोल में रहता है। कोई भी प्रतिष्ठान हो उसका फर्ज है कि समाज की अलग-अलग गतिविधियों में साथ दे, समाज को सही दिशा में ले जाने का काम करे।

स्टेट एडिटर राजीव शर्मा ने भास्कर के मंडे नो नेगेटिव न्यूज का उल्लेख करते हुए कहा कि अखबार की दुनिया में कभी ऐसा नहीं हुआ कि कोई अखबार अपना पूरा दिन सकारात्मक खबरों पर न्योछावर कर दे। भास्कर दस साल से इस सिलसिले को बनाए हुए है।

दैनिक भास्कर ने बैतूल में मिनी मैराथन का आयोजन किया।

इन्होंने जीती मैराथन- 0 से 16 कैटेगरी महिला में जिया आहके प्रथम, नंदिनी उइके द्वितीय, रेशमा धोटे तृतीय स्थान पर रही। जबकि बालक वर्ग में शिवा पवार, जितेंद्र कहार, संदीप इड़पाचे, विजेता रहे।

16 से 50 महिला वर्ग में प्रथम रागिनी पवार, द्वितीय रागिनी काकोडिया, तृतीय करिश्मा धुर्वे रही। इसी श्रेणी में पुरुष वर्ग में प्रथम रघुनंदन वर्मा, द्वितीय पारस राठौर, तृतीय ओम प्रकाश भलावी रहे। जबकि 50 से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ श्रेणी में अशोक चढ़ोकार प्रथम, यशवंत गाडगे द्वितीय, कृष्णचंद्र आर्य तृतीय रहे।

ये मौजूद रहे- कार्यक्रम में दैनिक भास्कर के स्टेट एडिटर राजीव शर्मा, स्टेट वर्टिकल हेड सतीश पटेल, नर्मदापुरम संपादक योगेश पवार, यूनिट हेड सीपी भार्गव, सरकुलेशन हेड नरेंद्र भदौरिया,रीजनल हेड राघवेंद्र भदौरिया , संपादक अशोक मालवीय ब्यूरो सीटी हेड मोहित विश्वकर्मा, रामराज भदौरिया, मौजूद थे।

#बतल #म #बहतर #सवसथय #क #लए #कम #क #दड #दनक #भसकर #मरथन #म #बचच #स #लकर #बजरग #न #दखय #जश #सवचछत #क #लय #सकलप #Betul #News
#बतल #म #बहतर #सवसथय #क #लए #कम #क #दड #दनक #भसकर #मरथन #म #बचच #स #लकर #बजरग #न #दखय #जश #सवचछत #क #लय #सकलप #Betul #News

Source link