0

एनएच 30 पर बैरिकेडिंग प्वाइंट का निरीक्षण: ड्यूटी से गायब सीडीपीओ सस्पेंड, कमिश्नर ने बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए शुरू की निशुल्क टैक्सी सेवा – Maihar News

प्रयागराज महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था की जांच

रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद और आईजी साकेत पांडेय ने प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं के लिए एनएच-30 पर बनाए गए बैरिकेडिंग प्वाइंट का देर रात निरीक्षण किया। इस दौरान अमरपाटन के सीडीपीओ नागेंद्र तिवारी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए, जिस पर कमिश्न

.

मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर विशेष निगरानी

रात 11:30 बजे दोनों वरिष्ठ अधिकारी परसवाही प्वाइंट पर पहुंचे और लगभग 45 मिनट तक वहां तैनात कर्मचारियों से चर्चा की। मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर कलेक्टर रानी बाटड ने एनएच के दो प्वाइंट पर चार पालियों में अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी। सीडीपीओ तिवारी को रात 12 से सुबह 6 बजे तक परसवाही प्वाइंट पर मौजूद रहना था, लेकिन 12:15 बजे तक वे वहां नहीं पहुंचे, जिसके कारण उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई।

आईजी पांडेय ने यातायात प्रबंधन का मूल्यांकन किया

इससे पहले, कमिश्नर और आईजी ने मैहर में मां शारदा के दर्शन किए और मेला परिसर का निरीक्षण किया। कमिश्नर जामोद ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क टैक्सी सेवा की व्यवस्था की पहल की। आईजी पांडेय ने बताया कि मैहर से चाकघाट तक का दौरा कर स्थितियों का आकलन किया गया, जहां यातायात पूरी तरह सामान्य पाया गया।

निरीक्षण के दौरान अमरपाटन तहसीलदार आर.डी. साकेत, एसडीओपी एस.के. सिंह और टीआई के.पी. त्रिपाठी भी मौजूद रहे। आईजी ने एसडीओपी और टीआई से हाईवे पर श्रद्धालुओं के वाहनों के सुगम यातायात की जानकारी भी ली>

#एनएच #पर #बरकडग #पवइट #क #नरकषण #डयट #स #गयब #सडपओ #ससपड #कमशनर #न #बजरग #शरदधलओ #क #लए #शर #क #नशलक #टकस #सव #Maihar #News
#एनएच #पर #बरकडग #पवइट #क #नरकषण #डयट #स #गयब #सडपओ #ससपड #कमशनर #न #बजरग #शरदधलओ #क #लए #शर #क #नशलक #टकस #सव #Maihar #News

Source link