लंदन37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![शराबी ने महिला पर चिल्लाते हुए कहा था कि हमने भारत पर कब्जा कर लिया था। - Dainik Bhaskar](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/12/gifs3-2_1739349029.gif)
शराबी ने महिला पर चिल्लाते हुए कहा था कि हमने भारत पर कब्जा कर लिया था।
ब्रिटेन में लंदन से मैनचेस्टर जा रही ट्रेन में नशे में धुत्त शराबी ने एक भारतीय मूल की ब्रिटिश महिला के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मेट्रो न्यूज के मुताबिक रविवार को यह हादसा तब हुआ जब भारतीय मूल की गैब्रिएल फोर्सिथ ट्रेन से घर लौटते वक्त अपने दोस्त से बात कर रही थी।
गैब्रिएल ने दोस्त को बताया कि उन्होंने अप्रवासियों की मदद करने वाली चैरिटी के साथ काम किया है। इसे सुनकर शराबी ने चिल्लाना शुरू कर दिया और नस्लीय गाली देने लगा। उसने डींग हांकते हुए बताया कि कैसे इंग्लैंड ने पूरी दुनिया पर कब्जा किया था।
शराबी ने कहा कि तुम जो भी दावा कर रही हो वो इसलिए कि तुम इंग्लैंड में हो, अगर तुम इंग्लैंड में नहीं होती तो कोई दावा नहीं कर रही होती। अंग्रेजों ने दुनिया पर जीत हासिल की थी। हमने भारत पर भी जीत हासिल की थी लेकिन हम इसे रखना नहीं चाहते थे। इसलिए हमने इसे तुम्हें लौटा दिया।
![शराबी की बातें सुनकर ट्रेन में मौजूद लोगों ने उसका विरोध किया था।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/12/gifs-5_1739349056.gif)
शराबी की बातें सुनकर ट्रेन में मौजूद लोगों ने उसका विरोध किया था।
पुलिस से की शिकायत गैब्रिएल ने वीडियो को X पर पोस्ट करते हुए लिखा- उसने जैसे ही आप्रवासी शब्द सुना वह भड़क गया। उसके हाव भाव काफी आक्रामक थे। वह घटना बहुत ही परेशान करने वाली थी। वह पागलपन की हालत में था। मैंने सुरक्षा के लिए वीडियो बनाया।
एक अन्य ट्वीट में गैब्रिएल ने लिखा कि ‘भारतीय और एक अप्रवासी की बेटी होना, अपने इतिहास और विरासत से जुड़े रहना एक आशीर्वाद है। मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं इस काबिल हूं कि अपने और अश्वेत लोगों के लिए खड़ी हो सकती हूं।’ इस घटना की शिकायत ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस से की गई है।
पूर्व ब्रिटिश PM ने भी सहा था रंगभेद
ब्रिटेन में भारतीय समुदाय लंबे वक्त से नस्लीय और धार्मिक भेदभाव का समाना कर रहा है। 2023 में लंदन स्थित हेनरी जैक्सन सोसाइटी ने इसे लेकर सर्वे किया था। सर्वे में शामिल 51% हिंदू पेरेंट्स का कहना था कि उनके बच्चे को स्कूल में हिंदू विरोधी नफरत का सामना करना पड़ा है।
ब्रिटेन के पूर्व भारतवंशी प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी बताया था कि उन्हें बचपन में रंगभेद का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा था मुझे तब और बुरा लगता था, जब छोटे भाई-बहनों के सामने इस तरह का बर्ताव होता था।
2 साल पहले मॉन्टफोर्ट यूनिवर्सिटी से M Tech कर रहे 150 भारतीय छात्रों को एक पेपर में फेल कर दिया गया था। कोर्स में शामिल 200 में से पास होने वाले सभी 50 छात्र श्वेत थे। तब भी भारतीयों के साथ भेदभाव का आरोप लगा था।
![ऋषि सुनक 2022 से 2024 तक ब्रिटेन के पीएम रहे थे।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/12/whatsapp-image-2025-02-12-at-15023-pm_1739348436.jpeg)
ऋषि सुनक 2022 से 2024 तक ब्रिटेन के पीएम रहे थे।
मेगन मर्केल ने भी लगाए थे रंगभेद के आरोप किंग चार्ल्स के छोटे बेटे प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मर्केल ने भी आरोप लगाया था कि पैलेस में उन पर नस्लभेदी टिप्पणी की गई थीं। मेगन ने कहा था कि जब वो प्रेगनेंट थीं तो पैलेस में काम करने वाले एक सदस्य ने उनके बच्चे के रंग को लेकर सवाल किए थे
![प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मर्केल ने 4 साल पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि शाही परिवार उनके बेटे आर्ची को प्रिंस नहीं बनाना चाहता था, क्योंकि उसके जन्म से पहले उन्हें डर था कि कहीं उसका रंग ब्लैक ना हो।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/12/pp1615182603_1739348510.jpg)
प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मर्केल ने 4 साल पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि शाही परिवार उनके बेटे आर्ची को प्रिंस नहीं बनाना चाहता था, क्योंकि उसके जन्म से पहले उन्हें डर था कि कहीं उसका रंग ब्लैक ना हो।
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Fuk-indian-origin-woman-facing-racial-discrimination-in-london-134460815.html
#बरटन #म #भरतवश #महल #क #नसलय #गल #द #टरन #म #अपरवस #शबद #सनत #ह #भडक #शरब #कह #भरत #पर #हमन #रज #कय
https://www.bhaskar.com/international/news/uk-indian-origin-woman-facing-racial-discrimination-in-london-134460815.html