0

विराट ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर सका, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ रचा कीर्तिमान – India TV Hindi

विराट ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर सका, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ रचा कीर्तिमान – India TV Hindi

Image Source : AP
विराट कोहली

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा के रुप में पहला झटका जल्द ही लग गया। रोहित शर्मा दूसरे ही ओवर में 1 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ मोर्चा संभाला और 10 ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया। 11वें ओवर तक गिल और कोहली के बीच 50 रनों की पार्टनरशिप हो गई। इसके बाद दोनों ने तेजी रन बटोरते हुए 13 ओवर में भारत को 79 रन तक पहुंचा दिया। इस दौरान विराट कोहली ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।

तीसरे वनडे में 16 रन के आंकड़े पर पहुंचने के साथ ही विराट कोहली ने इंग्लिश टीम के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए। इंग्लैंड के खिलाफ 4000 रन बनाने वाले वह पहले भारतीय बने। इस दौरान विराट ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय सचिन तेंदुलकर थे। तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 3990 रन जड़े थे। अब विराट कोहली सबसे आगे निकल गए हैं। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

  • 4000 – विराट कोहली*
  • 3990 – सचिन तेंदुलकर
  • 2999 – एमएस धोनी
  • 2993 – राहुल द्रविड़
  • 2919 – सुनील गावस्कर
  • 2460 – रोहित शर्मा

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरी टीम के खिलाफ 4000 रन पूरे किए। इस तरह वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 अलग-अलग टीमों के खिलाफ 4000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इंग्लैंड से पहले वह ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ ये बड़ा कारनामा कर चुके हैं। 

टीमों के खिलाफ विराट कोहली के सबसे ज्यादा रन 

  • ऑस्ट्रेलिया – 5393
  • श्रीलंका – 4076
  • इंग्लैंड- 4036

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

तीसरे वनडे मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), टॉम बैंटन, लियम लिविंगस्टन, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड, साकिब महमूद।

तीसरे वनडे मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।

Latest Cricket News



[full content]

Source link
#वरट #न #व #कर #दखय #ज #कई #भरतय #नह #कर #सक #सचन #तदलकर #क #रकरड #तड #रच #करतमन #India #Hindi