शिवपुरी जिले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग रेप केस में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पहला मामला छर्च थाना क्षेत्र का है, जहां 25 वर्षीय युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया। आरोपी मुकेश कुशवाह ने पीड़िता को भोटूपुरा क
.
दूसरा मामला सीहोर थाना क्षेत्र का है, जहां एक 28 वर्षीय व्यक्ति ने 13 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी शिशुपाल उर्फ लाला ठाकुर ने 11 फरवरी को पड़ोस में रहने वाली नाबालिग को नींबू लेने के बहाने घर बुलाया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।
पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की। पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों मामलों में पुलिस ने 72 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
#शवपर #म #द #रप #कस #घट #म #आरप #गरफतर #सल #क #यवत #और #सल #क #नबलग #स #दषकरम #जल #भज #गए #Shivpuri #News
#शवपर #म #द #रप #कस #घट #म #आरप #गरफतर #सल #क #यवत #और #सल #क #नबलग #स #दषकरम #जल #भज #गए #Shivpuri #News
Source link