0

गुना में पुलिस पर बदमाशों की फायरिंग: जवाब में पुलिस ने भी की चलाई गोलियां, बीलाखेड़ी गांव में दबिश देने पहुंची थी टीम – Guna News

आरोपियों की तलाश में दबिश देती पुलिस की टीम।

गुना के बजरंगगढ़ इलाके में एक युवक के साथ अमानवीय कृत्य करने के मामले में फरार चल रहे पारदी बदमाशों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। बुधवार शाम बीलाखेड़ी गांव में दबिश के दौरान आरोपी के भाई ने अन्य साथियों के साथ मिलकर पुलिस पर फायरिंग कर दी।

.

जिले के बजरंगगढ़ इलाके में एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था। मारपीट का आरोप पारदी बदमाशों पर है। उन्होंने युवक के सारे कपड़े उतार दिए। इसके बाद उसके साथ जूतों से मारपीट की। युवक पर ठंडा पानी भी डाला। इस पूरे मामले का वीडियो अब वायरल हुआ था। साथ ही मामले में चार दिन पहले एफआईआर भी दर्ज की गई थी।

30 दिन पुरानी है घटना घटना लगभग 30 दिन पुरानी है। जानकारी के अनुसार धरनावदा थाना अंतर्गत ग्राम बीलाखेड़ी में 19 जनवरी को हुए एक झगड़े में वीरेन्द्र उर्फ वीरन पारदी बंदूक की गोली लगने से घायल हो गया था। उसे शहर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में भर्ती वीरेन्द्र उर्फ वीरन पारदी की देखरेख के लिए उसकी बहन बनाश्री पत्नी अजीत पारदी 40 वर्ष अपने बेटे परमजीत उर्फ गुड्डू पुत्र अजीत पारदी को छोड़ा हुआ था।

20 जनवरी की रात 10 बजे युवक गुड्डू निजी चिकित्सालय से निकलकर जज्जी बस स्टेंड के सामने एक होटल पर खाना लेने गया था। इसी दौरान रास्ते में मिले मोहर सिंह पारदी, मिथुन, नरेन्द्र पारदी निवासी हड्डीमील गुना उसे उठाकर अपने साथ ले गए थे। आरोपी युवक को ग्राम गढ़ला ले गए थे, जहां युवक को जबरदस्त यातनाएं दी गईं। इस दौरान युवक को निर्वस्त्र कर गाली गलोच करते हुए उससे मारपीट की गई। उसे लटका दिया गया। साथ ही उस पर पानी भी डाला जाता रहा। इस पूरी घटना का वीडियो खुद बदमाशों में से एक ने बनाकर उसे वायरल कर दिया।

आरोपियों पर 30 हजार का इनाम घोषित

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज किया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्वालियर आईजी अरविंद कुमार सक्सेना द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी पर 30 हजार रूपए का इनाम घोषित कर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंह द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के तत्काल पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गईं।

पुलिस बुधवार शाम बीलाखेड़ी गांव में दबिश दी।

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आज ASP मानसिंह ठाकुर के नेतृत्व में एसडीओपी राघौगढ़ दीपा डोडवे, एसडीपी गुना विवेक अष्ठाना सहित थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी कैन्ट, थाना प्रभारी आरोन, थाना प्रभारी म्याना, थाना प्रभारी फतेहगढ़, थाना प्रभारी धरनावदा, थाना प्रभारी विजयपुर, थाना प्रभारी बजरंगगढ़, थाना बमोरी एवं पुलिस लाइन से भारी पुलिस बल द्वारा आरोपियों की तलाश में ग्राम बीलाखेड़ी में दबिश दी गई।

इस दौरान आरोपी मोहर सिंह पारदी के भाई रामपूजन पारदी, नरेंद्र पारदी और उनके साथियों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई। जवाब में पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायर किए गए। इस दौरान आरोपी पेड़ों व खेतों का सहारा लेकर वहां से भाग निकले। इस घटना को लेकर आरोपियों के विरुद्ध धरनावदा थाने में हत्या के प्रयास और शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया जा रहा है। पुलिस पार्टियों द्वारा आरोपियों की तलाश में लगातार दबिशें दी जा रही हैं।

तस्वीरों में देखिए पुलिस की दबिश

#गन #म #पलस #पर #बदमश #क #फयरग #जवब #म #पलस #न #भ #क #चलई #गलय #बलखड #गव #म #दबश #दन #पहच #थ #टम #Guna #News
#गन #म #पलस #पर #बदमश #क #फयरग #जवब #म #पलस #न #भ #क #चलई #गलय #बलखड #गव #म #दबश #दन #पहच #थ #टम #Guna #News

Source link