0

ऑनलाइन सट्‌टे में पकड़ाए व्यापारी का खुलासा: भाजपा नेता रामू केवट का लिया नाम, कहा- वह लिंक उपलब्ध कराता था – Bhopal News

लालघाटी स्थित एक फ्लैट से ऑनलाइन सट्टा खेलने के मामले में गिरफ्तार व्यापारी हितेश चंदानी ने पूछताछ के खुलासा किया है। उसने भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी रामू केवट का नाम बताया है। वह ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए लिंक उपलब्ध कराता था।

.

क्राइम ब्रांच के अनुसार, हितेश चंदानी के दोनों मोबाइल फोन की जांच की जा रही है। उनके मोबाइल से कई चैट्स और वॉइस रिकार्डिंग्स बरामद हुई हैं, जो इस मामले की महत्वपूर्ण कड़ी मानी जा रही हैं। साथ ही, मोबाइल नंबर की सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) भी निकाली जा रही है।

कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने ट्वीट कर सवाल उठाए हैं।

रामू केवट का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। उनके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं। पहले भी उनका नाम सट्टा खेलने के मामलों में सामने आ चुका है। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

22 लाख रुपए का हिसाबकिताब बरामद

मंगलवार को क्राइम ब्रांच ने लालघाटी स्थित फ्लैट नंबर 607 पर छापा मारा था। यहां किराना व्यापारी हितेश चंदानी को क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए पकड़ा गया था। उनके मोबाइल फोन से 22 लाख रुपए का हिसाब-किताब और कई डिजिटल साक्ष्य बरामद हुए हैं। मोबाइल पर सट्टा वेबसाइट्स खुली हुई मिलीं, जिनके आधार पर आगे की जांच की जा रही है।

#ऑनलइन #सटट #म #पकड़ए #वयपर #क #खलस #भजप #नत #रम #कवट #क #लय #नम #कह #वह #लक #उपलबध #करत #थ #Bhopal #News
#ऑनलइन #सटट #म #पकड़ए #वयपर #क #खलस #भजप #नत #रम #कवट #क #लय #नम #कह #वह #लक #उपलबध #करत #थ #Bhopal #News

Source link