0

भिंड में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से शादी में जा रहे तीन महिलाओं की मौत, 15 से अधिक घायल

शाम को दो ट्रैक्टर-ट्राली में मंगरौल से नाते-रिश्तेदार लहार जा रहे थे। दोनों ट्रैक्टर चालक तेजी से भगा रहे थे। बराहा पुलिया के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Thu, 13 Feb 2025 12:46:06 AM (IST)

Updated Date: Thu, 13 Feb 2025 12:47:58 AM (IST)

असवार के बराहा गांव के पास हादसे के बाद खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली।

HighLights

  1. दतिया के मंगरौल से लहार शादी में जा रहे थे ग्रामीण।
  2. मंगरौल से महिलाओं-बच्चों सहित 20 से 25 लोग थे।
  3. असवार क्षेत्र में बराहा पुलिया के पास ट्रैक्टर-ट्राली पलटी।

नईदुनिया प्रतिनिधि, भिंड। जिला मुख्यालय से 75 किलोमीटर दूर असवार थाना अंतर्गत बराहा पुलिया से गुजर रही ट्रैक्टर-ट्राली सड़क पर पलट गई। हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है।

सभी लोग दतिया के मंगरौल से भिंड के लहार में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। बुधवार शाम डीपार थाना अंतर्गत मंगरौल से महिलाओं-बच्चों सहित 20 से 25 लोग ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर निकले थे।

असवार क्षेत्र में बराहा पुलिया के पास ट्रैक्टर-ट्राली पलटी। हादसे में मांडवी (40) पत्नी मनोज यादव निवासी मंगरौल, गीता (50) पत्नी भानसिंह यादव रमपुरा सेंवढ़ा और अनुराधा (17) पुत्री सतेंद्र यादव निवासी मंगरौल की मौत हो गई।

बताया जाता है, कि मंगरौल की युवती की शादी लहार निवासी रंजन यादव के नाती गोलू यादव से होनी है। शाम को दो ट्रैक्टर-ट्राली में मंगरौल से नाते-रिश्तेदार लहार जा रहे थे। दोनों ट्रैक्टर चालक तेजी से भगा रहे थे। बराहा पुलिया के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhind-three-women-going-to-a-wedding-died-and-more-than-15-were-injured-when-a-tractortrolley-overturned-in-bhind-8380008
#भड #म #टरकटरटरल #पलटन #स #शद #म #ज #रह #तन #महलओ #क #मत #स #अधक #घयल
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhind-three-women-going-to-a-wedding-died-and-more-than-15-were-injured-when-a-tractortrolley-overturned-in-bhind-8380008