ग्वालियर में बुधवार शाम भरे बाजार में एक रेस्टोरेंट के पास फायरिंग से दहशत फैल गई। गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस स्पॉट पर पहुंची। लेकिन आसपास के लोगों से पूछताछ में कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने जब लोगों को विश्वास में लेकर बातचीत की तो पता लगा
.
घटना गोविंदपुर में परम रेस्टोरेंट के पास की बताई जा रही है। जब पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले तो वहां तीन युवक राइफल लेकर खड़े दिखाई दे रहे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर तीनों संदेहियों की तलाश कर रही है।
यूनिवर्सिटी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि शाम को सूचना मिली थी कि गोविन्दपुरी स्थित परम रेस्टोरेंट के पास कुछ युवकों ने अचानक फायरिंग की है। इस सूचना पर जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो वहां मौजूद लोगों को कुछ पता नहीं था। आसपास दुकान चलाने वाले कुछ बोल नहीं रहे थे। पुलिस ने बातचीत की तो कुछ लोगों ने गोली चलने की जानकारी दी। फायरिंग किसने की और फायरिंग के पीछे क्या कारण या विवाद था यह पता नहीं है। गोली चलने की सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने तत्काल आसपास लगे CCTV कैमरे खंगालना शुरू कर दिए।
CCTV कैमरे में राइफल के साथ दिखे तीन युवक पुलिस को CCTV में एक स्पॉट पर तीन युवक राइफल लिए दिखाई दिए हैं। तीनों फायरिंग करते हुए CCTV में भी कैद हुए है। फायरिंग करने वाले नशे में दिख रहे थे। पुलिस ने फुटेज के आधार पर संदेही युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
#गवलयर #क #गवदपर #म #फयरग #आरप #CCTV #म #कद #रसटरट #क #पस #रइफल #स #चलई #गल #तन #सदगध #यवक #क #तलश #Gwalior #News
#गवलयर #क #गवदपर #म #फयरग #आरप #CCTV #म #कद #रसटरट #क #पस #रइफल #स #चलई #गल #तन #सदगध #यवक #क #तलश #Gwalior #News
Source link