Motorola Razr+ Paris Hilton Edition को अमेरिका में एकमात्र 12GB रैम और 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है, जिसकी कीमत $1,199.99 (करीब 1,04,300 रुपये) है। इसे देश में सीमित संख्या में बेचा जाएगा। सेल 13 फरवरी से शुरू होगी। ग्राहक इसे कंपनी के अमेरिका के लिए ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। फोन के केवल इसी ई-स्टोर में बेचा जाएगा।
Motorola Razr+ Paris Hilton Edition design, specifications
फोन को पेरिस पिंक कलर में पेश किया गया है, जिसके बैक पैनल पर पेरिस हिल्टन का ऑटोग्राफ है और हिंज पर “That’s Hot” लिखा हुआ है। स्मार्टफोन स्पेशल पैकेजिंग में आता है और “पेरिस-प्रेरित रिंगटोन, अलर्ट और वॉलपेपर” से लैस है। मोटोरोला रेजर+ का पेरिस हिल्टन एडिशन स्पेशल एक्सेसरीज के साथ आता है जिसमें पिंक आइकॉन कलर ऑप्शन में एक वीगन लेदर केस, साथ ही पिंक स्पार्कल और पिंक वीगन लेदर स्ट्रैप ऑप्शन शामिल हैं।
Motorola Razr+ Paris Hilton Edition के स्पेसिफिकेशन मानक रेजर+ के समान हैं। इसमें 6.9 इंच का full-HD+ (1,080×2,640 पिक्सल) LTPO pOLED मेन स्क्रीन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ 4 इंच (1,080×1,272 पिक्सल) LTPO pOLED कवर डिस्प्ले मिलता है। फोन Snapdragon 8s Gen 3 SoC से लैस है, जिसे LPDDR5X रैम और UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। रियर में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिलता है। फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
Motorola Razr+ Paris Hilton Edition में 45W वायर्ड, 15W वायरलेस और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी दी है। इसमें IPX8 रेटेड बिल्ड मिलता है। फोल्ड होने पर इसका माप 73.99 x 88.09x 15.32 mm और खुलने पर 73.99 x 171.42 x 7.09 mm है, जबकि वजन 189 ग्राम है।
Source link
#परस #हलटन #फस #क #लए #Motorola #न #लनच #कय #Razr #Paris #Hilton #Edition #जन #कमत
2025-02-12 16:33:28
[source_url_encoded