0

फ्रांस के बाद अमेरिका पहुंचे PM मोदी: व्हाइट हाउस से भी बड़ी बिल्डिंग ब्लेयर हाउस में ठहरेंगे, आज रात ट्रम्प से बातचीत होगी

पेरिस10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पीएम मोदी अमेरिका में डेलीगेशन कुल 6 बैठकों में शामिल होगा। - Dainik Bhaskar

पीएम मोदी अमेरिका में डेलीगेशन कुल 6 बैठकों में शामिल होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की अपनी दो दिनों की यात्रा पूरी करने के बाद बुधवार को अमेरिका पहुंचे। उनका विमान गुरुवार सुबह करीब 4.30 बजे मैरीलैंड के ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पर लैंड हुआ।

पीएम मोदी यहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इसके अलावा वे कई बिजनेस लीडर्स और भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी का डेलीगेशन कुल 6 बैठकों में शामिल होगा। मोदी की अंतिम बैठक गुरुवार शाम 4 बजे (भारतीय समय के मुताबिक शुक्रवार रात 2:30 बजे) होगी। इसके बाद मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ डिनर करेंगे।

मोदी और ट्रम्प व्हाइट हाउस में मीडिया से भी बातचीत कर सकते हैं। मोदी की अमेरिका यात्रा ऐसे समय हो रही है जब शहर बर्फबारी और ओले के कारण ठंड की चपेट में है। वे प्रेसिडेंट गेस्ट हाउस यानी आलीशान ब्लेयर हाउस में रुकेंगे। यह व्हाइट हाउस के ठीक सामने है। इस गेस्ट हाउस में वर्ल्ड लीडर्स ठहरते हैं।

मोदी के अमेरिका पहुंचने की 2 तस्वीरें…

प्लेन से बाहर आने के बाद हाथ हिलाकर पीएम ने लोगों का अभिवादन किया।

प्लेन से बाहर आने के बाद हाथ हिलाकर पीएम ने लोगों का अभिवादन किया।

अमेरिकी नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

अमेरिकी नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

टैरिफ और अवैध अप्रवासियों पर हो सकती है बातचीत डोनाल्ड ट्रम्प दोबारा सत्ता में आने के बाद कनाडा, मेक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने का ऐलान कर चुके हैं। हालांकि उन्होंने बाद में कनाडा और मेक्सिको को टैरिफ में 30 दिन के लिए राहत दे दी।

ट्रम्प कई बार भारत के हाई टैरिफ रेट की आलोचना कर चुके हैं। हालांकि अभी तक उन्होंने भारत पर किसी भी तरह का टैरिफ नहीं लगाया है।

ऐसा माना जा रहा है कि मोदी और ट्रम्प की टैरिफ को लेकर बातचीत हो सकती है। इसके अलावा मोदी और ट्रम्प की अवैध भारतीय अप्रवासियों के मुद्दे पर भी बातचीत हो सकती है।

प्यू रिसर्च के मुताबिक, अमेरिका में 7 लाख 25 हजार से ज्यादा अवैध अप्रवासी भारतीय रहते हैं। इमिग्रेशन एंड कस्टम एनफोर्समेंट (ICE) ने नवंबर 2024 में बताया था कि अब तक बिना वैध दस्तावेज वाले 20,407 भारतीयों को चिह्नित किया है। …………………………………………… भारत-अमेरिका से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

भारत ने अप्रवासियों को लेने अपना प्लेन क्यों नहीं भेजा:कोलंबिया ने लौटाया था अमेरिकी विमान; ट्रम्प को नाराज न करने के 4 कारण

अमेरिकी वायुसेना का एक C-17 ग्लोबमास्टर विमान 104 अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर एयरबेस पर उतरा। इन सभी के हाथों में हथकड़ी और पैरों में चेन बंधी थी।

भारतीयों के साथ इस बर्ताव पर संसद तक में हंगामा हुआ। विपक्ष ने आरोप लगाया कि भारतीयों को आतंकी की तरह लाया गया। सरकार को कोलंबिया से सीख लेने की नसीहत दी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Fmodi-to-meet-us-president-donald-trump-with-planned-tariff-concessions-134465205.html
#फरस #क #बद #अमरक #पहच #मद #वहइट #हउस #स #भ #बड #बलडग #बलयर #हउस #म #ठहरग #आज #रत #टरमप #स #बतचत #हग
https://www.bhaskar.com/international/news/modi-to-meet-us-president-donald-trump-with-planned-tariff-concessions-134465205.html