0

अब हर मंगलवार को चलेगी गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस: हजरत निजामुद्दीन से चलने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन दिवस में बदलाव – Ratlam News

वेस्टर्न रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली हजरत निजामुद्दीन-अहमदाबाद गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं हजरत निजामुद्दीन-एकता नगर एक्सप्रेस के अपने आरंभिक स्‍टेशन से चलने के दिनों में परिवर्तन किया है।

.

ट्रेन संख्या 12918 हजरत निजामुद्दीन-अहमदाबाद गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जो वर्तमान में हजरत निजामुद्दीन से प्रति शनिवार को चलती है। यह ट्रेन 15 अप्रैल, 2025 से हजरत निजामुद्दीन से प्रति मंगलवार को चलेगी।

इसी प्रकार ट्रेन संख्‍या 20946 हजरत निजामुद्दीन-एकता नगर एक्सप्रेस जो वर्तमान में हजरत निजामुद्दीन से प्रति मंगलवार एवं गुरुवार को चल रही है। 19 अप्रैल से यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से प्रति गुरुवार और शनिवार को चलेगी।

इन ट्रेन के चलने के स्टॉपेज, आगमन, प्रस्‍थान, समय, मार्ग आदि में कोई परिवर्तन नहीं किया है।

#अब #हर #मगलवर #क #चलग #गजरत #सपरक #करत #एकसपरस #हजरत #नजमददन #स #चलन #वल #द #एकसपरस #टरन #क #सचलन #दवस #म #बदलव #Ratlam #News
#अब #हर #मगलवर #क #चलग #गजरत #सपरक #करत #एकसपरस #हजरत #नजमददन #स #चलन #वल #द #एकसपरस #टरन #क #सचलन #दवस #म #बदलव #Ratlam #News

Source link