0

अशोकनगर में ट्रैक्टर से गिरकर अधेड़ की मौत: लकड़ी लाते समय ब्रेकर पर उछला ट्रैक्टर, नीचे गिरने पर ट्राली का पहिया चढ़ा – Ashoknagar News

अशोकनगर में चलते ट्रेक्टर से गिरने से एक 50 वर्षीय की मौत हो गई। देहात थाना क्षेत्र के कन्हैरा गांव के पास बुधवार देर रात यह घटना हुई, जब पठार मोहल्ला निवासी पप्पू सिंह (50) अपने साथी केवल सिंह के साथ किर्रोदा गांव से लकड़ियां लेकर लौट रहे थे।

.

जानकारी के अनुसार, जब ट्रैक्टर एक ब्रेकर से गुजर रहा था, तभी अचानक झटके से पप्पू सिंह ट्रैक्टर से नीचे गिर गए। उनके ऊपर ट्राली का पहिया चढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वह ट्रैक्टर चालक थे और किराए पर ट्रैक्टर चलाते थे।

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों को जानकारी दी गई। शव को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।

#अशकनगर #म #टरकटर #स #गरकर #अधड #क #मत #लकड #लत #समय #बरकर #पर #उछल #टरकटर #नच #गरन #पर #टरल #क #पहय #चढ #Ashoknagar #News
#अशकनगर #म #टरकटर #स #गरकर #अधड #क #मत #लकड #लत #समय #बरकर #पर #उछल #टरकटर #नच #गरन #पर #टरल #क #पहय #चढ #Ashoknagar #News

Source link