0

सिंघार बोले- रेत खनन करने वालों को किसका संरक्षण है?: पन्ना में कहा- केन-बेतवा लिंक परियोजना से प्रभावितों के पुनर्वास की ठोस योजना नहीं बनी – Panna News

पन्ना में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने की प्रेस क्रॉन्फेंस।

मध्य प्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने गुरुवार को पन्ना में भाजपा सरकार को घेरा। एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे सिंघार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र में अधिकारी-कर्मचारी पूरी तरह बेलगाम हो चुके हैं और भ्रष

.

सिंघार ने जेके सीमेंट प्लांट हादसे का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद भी न तो मुख्यमंत्री मोहन यादव और न ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मृतक मजदूरों के परिवारों से मिलने गए। उन्होंने अवैध रेत खनन का मुद्दा भी उठाया और सवाल किया कि इस कारोबार को किसका संरक्षण प्राप्त है।

केन-बेतवा लिंक परियोजना से प्रभावितों का मुद्दा उठाया

केन-बेतवा लिंक परियोजना पर भी नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जल्दबाजी में भूमिपूजन तो कर दिया, लेकिन हजारों विस्थापित होने वाले लोगों के पुनर्वास की कोई ठोस योजना नहीं बनाई। उन्होंने आरोप लगाया कि गरीब हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है और भाजपा विकास के नाम पर जनता से केवल छलावा कर रही है।

कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। पन्ना पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह नेता प्रतिपक्ष का स्वागत किया।

#सघर #बल #रत #खनन #करन #वल #क #कसक #सरकषण #ह #पनन #म #कह #कनबतव #लक #परयजन #स #परभवत #क #पनरवस #क #ठसयजन #नह #बन #Panna #News
#सघर #बल #रत #खनन #करन #वल #क #कसक #सरकषण #ह #पनन #म #कह #कनबतव #लक #परयजन #स #परभवत #क #पनरवस #क #ठसयजन #नह #बन #Panna #News

Source link