Clubhouse ने इसकी बीटा टेस्टिंग यूएस में मई के पहले सप्ताह में कुछ सीमित टेस्टर्स की संख्या के साथ शुरू की थी। मगर एक सप्ताह के बाद इसका एंड्रॉयड़ बीटा वर्जन पूरे देश में लॉन्च कर दिया गया। इसके डिवेलेपर्स ने ट्वीट के जरिये शेयर किया है कि यह ऐप जल्दी ही विश्व के बाकी देशों के पास भी अपने सटीक समय पर पहुंच रही है जिसमें ब्राजील, भारत, जापान, नाइजीरिया और रूस भी शामिल हैं।
Android rollout continues!
???????????????? ???????? Japan, Brazil & Russia coming Tuesday
???????????????? Nigeria & India on Friday AM
???? Rest of world throughout the week, and available worldwide by Friday afternoon— Clubhouse (@Clubhouse) May 16, 2021
ट्वीट के अनुसार इस ऐप का एंड्रॉयड रोलआउट इस पूरे हफ्ते भर तक जारी रहेगा और शुक्रवार की दोपहर तक Clubhouse ऐप पूरे विश्व भर में उलब्ध हो जाएगी। यह ऐप का पब्लिक बीटा वर्जन होगा। अभी इसका स्थिर एंड्रॉयड वर्जन लॉन्च घोषित नहीं किया गया है।
Clubhouse की लोकप्रियता उस वक्त आसमान छूने लगी जब Elon Musk और अन्य सेलिब्रिटी इस ऐप की चैट्स में देखे गए। अब अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म भी इस ऐप का अपना स्वयं का संस्करण इजाद करने का प्रयास कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म जैसे कि Twitter, Instagram, Discord और Reddit के साथ ही अन्य ने भी इसकी प्रतिद्वंदी ऐप लॉन्च कर दी हैं। Twitter ने Twitter Spaces को लॉन्च किया, Discord ने अपना Stage Channel लॉन्च किया, Instagram का अपना Live Rooms है। वहीं Reddit ने Reddit Talk और Telegram ने Voice Chats 2.0 लॉन्च कर दिया है।
इसके अलावा Facebook और LinkedIn भी अपने विकल्पों पर काम कर रहे हैं। इसी बीच Mark Cuban की Fireside ऑडियो चैट और पॉडकास्टिंग ऐप जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है।
Source link
#ऑडय #सशल #मडय #ऐप #Clubhouse #भरत #म #मई #क #हग #उपलबध #इस #Elon #Musk #भ #करत #ह #यज
2021-05-19 06:36:16
[source_url_encoded