0

38वें राष्ट्रीय खेल: हॉकी में हरियाणा महिला टीम ने सोना जीता,पुरुष श्रेणी में कर्नाटक ने भी गोल्ड कब्जाया – Dehradun News

38वें राष्ट्रीय खेल: हॉकी में हरियाणा महिला टीम ने सोना जीता,पुरुष श्रेणी में कर्नाटक ने भी गोल्ड कब्जाया – Dehradun News

हरिद्वार में हॉकी मैच के दौरान महिला हॉकी खिलाड़ी

38वें राष्ट्रीय खेलों में हॉकी मैच के फाइनल मुकाबलों में हरियाणा ने महिला श्रेणी स्वर्ण पदक जीता। हरियाणा की महिला हॉकी टीम ने मध्य प्रदेश को 4-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। जबकि पुरुष श्रेणी में कर्नाटक ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। जबकि पुरुष श्रेणी

.

मध्य प्रदेश की छवन ऐश्वर्या ने पांचवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल कर अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। हालांकि, मध्य प्रदेश इस बढ़त को कायम नहीं रख सका और हरियाणा ने शानदार वापसी की।

हॉकी मैच की दौरान भिड़ते खिलाड़ी

झारखंड ने कांस्य पदक जीता

हरियाणा की ओर से महिमा चौधरी (37’), इशिका (45’, 50’) और मोनिका (55’) ने गोल किए। इशिका ने दो गोल दागे,जिनमें से एक फील्ड गोल और दूसरा पेनल्टी कॉर्नर से था। तीसरे स्थान के मुकाबले में झारखंड ने महाराष्ट्र को 2-1 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया।

झारखंड के लिए प्रमोदनी लकड़ा (12’) ने फील्ड गोल किया, जबकि कप्तान अलबेला रानी टोप्पो (17’) ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। महाराष्ट्र की ओर से तनुश्री दिनेश कडू (39’) ने एक गोल किया, लेकिन उनकी टीम हार गई।

मैच जीत के बाद हॉकी टीम

मैच जीत के बाद हॉकी टीम

उधर,पुरुषों के फाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने उत्तर प्रदेश को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। उत्तर प्रदेश के फराज़ खान ने पहले ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर टीम को बढ़त दिलाई।

लेकिन जल्द ही कर्नाटक के शमंथ सीएस ने आठवें मिनट में बराबरी कर ली। कर्नाटक के भरत महालिंगप्पा कुर्तकोटी (18’) और अभरण सुदेव बी (39’) ने पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

[full content]

Source link
#38व #रषटरय #खल #हक #म #हरयण #महल #टम #न #सन #जतपरष #शरण #म #करनटक #न #भ #गलड #कबजय #Dehradun #News