माउंट आबू के इस खिलाड़ी ने टेबल टेनिस चैंपियनशिप में जीते दो सिल्वर मेडल, राज्य स्तर पर जीता 10वां खिताब
Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:
राजस्थान के लगभग सभी जिलों से करीब 80 खिलाड़ियों ने इस चैंपियनशिप में भाग लिया था. इस उपलब्धि की उमठ में परिजनों और दोस्तों को माउंट आबे मेज जानकारी मिली तोह खुशी की लहर दौड़ पड़ी.
महेंद्र सिंह उमठ ने तकेबल टेनिस में राज्य स्तर पर जीता सिल्वर मेडल
हाइलाइट्स
- महेंद्रसिंह उमट ने टेबल टेनिस में दो सिल्वर मेडल जीते.
- उमट का यह राज्य स्तर का दसवां मेडल है.
- उमट ने 60+ आयु वर्ग में उपविजेता का खिताब जीता.
सिरोही: जिले के माउंट आबू के एक वरिष्ठ खिलाड़ी ने राज्य स्तर पर टेबल टेनिस में नाम रोशन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया. राजस्थान स्टेट मास्टर्स टेबल टेनिस चैंपियनशिप दो दिवसीय प्रतियोगिता 8 और 9 फरवरी को प्रो-स्टार टेबल-टेनिस, एकेडमी जयपुर में शुरू हुई. इस प्रतियोगिता में आबू पर्वत के महेंद्र सिंह उमट ने 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग पुरुष के सिंगल्स में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने खेल का प्रदर्शन किया और राजस्थान में उपविजेता का खिताब अपने नाम किया.
इससे पहले भी महेंद्र सिंह उमट तीन गोल्ड मेडल, तीन सिल्वर और दो कांस्य पदक जीते चुके हैं. यह उनका राजस्थान राज्य स्तर का दसवां मेडल है. वर्तमान में उमठ जिला टेबल टेनिस संघ सचिव, अंतरराष्ट्रीय अंपायर, A लेवल कोच और उमट टेबल टेनिस अकादमी के संस्थापक हैं. उम्र बढ़ने के बावजूद उन्होंने अपने खेल को पिछड़ने नहीं दिया. महेंद्र सिंह प्रतिदिन टेबल टेनिस की 2 से 3 घंटे प्रैक्टिस करते हैं. चैम्पियनशिप के लिए उन्होंने काफी प्रैक्टिस की थी.
टेबल टेनिस संघ के पदाधिकारियों ने जताई खुशी
जिले के वरिष्ठ टेबल टेनिस खिलाड़ी महेंद्र सिंह उमठ की इस जीत पर जिला टेबल टेनिस संघ सिरोही के सभी पदाधिकारियों, आबू खेल समिति के सदस्यों, उमट टेबल टेनिस अकादमी और आबू बेडमिंटन खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं देते हुए खुशी जताई. उमठ ने बताया कि टेबल टेनिस समेत खेल के क्षेत्र में कई युवा प्रतिभाएं मौजूद हैं. बस उन्हें सही मार्गदर्शन और मौका देने की जरूरत है. इससे वे राज्य और देश में जिले का नाम रोशन करेंगे. उनका लक्ष्य भी जिले में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है, ताकि खेल के क्षेत्र में जिला आगे बढ़ सके.
Sirohi,Sirohi,Rajasthan
February 13, 2025, 17:37 IST
माउंट आबू के इस खिलाड़ी ने टेबल टेनिस चैंपियनशिप में जीते दो सिल्वर मेडल
[full content]
Source link
#मउट #आब #क #इस #खलड़ #न #टबल #टनस #चपयनशप #म #जत #द #सलवर #मडल #रजय #सतर #पर #जत #10व #खतब