0

फुटेज दिखाकर ईडी ने सौरभ, शरद, चेतन से की पूछताछ: जब्त डायरी में जिनके नाम उन्हें समन जारी करेगा इनकम टैक्स विभाग – Bhopal News

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिमांड पर चल रहे आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा, शरद जायसवाल और चेतन सिंह गौर से ईडी वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूछताछ कर रही है। इनसे जब्त फुटेज के आधार पर यह जानकारी ली जा रही है कि उनके यहां आने वाले व्यक्तियो

.

दूसरी ओर आयकर विभाग भी दो माह की पड़ताल के बीच अब मेंडोरी में इनोवा कार में मिली डायरी में शामिल नामों की पहचान कर ऐसे लोगों को समन जारी कर पूछताछ के लिए तलब करने की तैयारी में है।

ईडी की रिमांड पर चल रहे सौरभ शर्मा, शरद जायसवाल और चेतन सिंह गौर अभी सोमवार तक पूछताछ के लिए अरेरा हिल्स स्थित बीएसएनएल के दफ्तर में रोके गए हैं। रिमांड के तीसरे दिन इनसे ईडी अफसरों ने सौरभ के घर पर छापे के दौरान जब्त किए गए सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के आधार पर पूछताछ की है।

बताया जाता है कि इस पूछताछ में सौरभ के घर और फर्म व कम्पनी के आफिस में आने-जाने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इस गड़बड़झाले में शामिल रैकेट का खुलासा करने के लिए ऐसे लोगों के साथ इनके संबंधों की कड़ी जोड़ी जा रही है। इसके साथ ही बैंक डिटेल और ट्रांजैक्शन के आधार पर भी सवाल किए जा रहे हैं। तीनों से पूछताछ का यह सिलसिला एकसाथ और अलग-अलग भी जारी है। इस बीच गुरुवार को भी तीनों को जेपी अस्पताल ले जाकर उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

आयकर विभाग जारी करेगा समन

इधर 19 व 20 दिसम्बर की रात मेंडोरी के जंगल में इनोवा कार में जब्त गोल्ड और कैश के साथ बरामद की गई डायरी को लेकर आयकर विभाग एक्टिव हुआ है। बताया जाता है कि आयकर अधिकारियों की टीम ने अब डायरी में शामिल नाम वाले लोगों को समन भेजने का फैसला किया है। इसमें प्रदेश के सभी 52 जिलों के आरटीओ के यहां से रकम के लेन देन की बात शुरुआती जांच में सामने आई थी। इसलिए इन दफ्तरों से संबंधित अधिकारियों की पहचान कर उन्हें समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाए जाने की तैयारी की जा रही है।

#फटज #दखकर #ईड #न #सरभ #शरद #चतन #स #क #पछतछ #जबत #डयर #म #जनक #नम #उनह #समन #जर #करग #इनकम #टकस #वभग #Bhopal #News
#फटज #दखकर #ईड #न #सरभ #शरद #चतन #स #क #पछतछ #जबत #डयर #म #जनक #नम #उनह #समन #जर #करग #इनकम #टकस #वभग #Bhopal #News

Source link