आरक्षक बनने के लिए एक युवक ने पुलिस के साथ ही धोखाधड़ी कर कक्षा 10वीं की फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी प्राप्त कर ली। 14 साल से अधिक समय तक नौकरी करते हुए वह पुलिस लाइन के अलावा जिले के चार थानों में भी पदस्थ रहा। एक शिकायत पर जब विभागीय जांच हुई तो पता
.
माधवनगर थाना पुलिस ने बताया 33 वर्षीय अजहरुद्दीन पिता शफीउद्दीन फारुखी को वर्ष 2010 में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। अजहरुद्दीन के पिता शफीउद्दीन प्रधान आरक्षक थे। उनके निधन के बाद अजहरुद्दीन ने नौकरी पाने के लिए कक्षा 10वीं की मार्कशीट के अलावा अन्य दस्तावेज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रस्तुत किए थे। इसके आधार पर उसे आरक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति भी मिल गई। इस दौरान अजहरुद्दीन चिमनगंज, पंवासा, तराना, बड़नगर के अलावा पुलिस लाइन में पदस्थ रहा। वर्तमान में वह पुलिस लाइन में पदस्थ था।
वर्ष 2016 में उसके खिलाफ एक शिकायत प्राप्त हुई थी। इसमें शिकायतकर्ता ने उसकी 10वीं की मार्कशीट के फर्जी होने का उल्लेख किया था। शिकायत पर अजहरुद्दीन के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हुई। जांच में यह साबित हुआ कि अजहरुद्दीन ने कक्षा 10वीं की जो अंकसूची लगाई है, वह फर्जी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने आरक्षक अजहरुद्दीन को बर्खास्त कर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए। माधवनगर थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया आरोपी अजहरुद्दीन के खिलाफ कूटरचना कर फर्जी दस्तावेज तैयार करने आैर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गुना के स्कूल के नाम से तैयार की थी फर्जी मार्कशीट अजहरुद्दीन के पास कक्षा 10वीं की मार्कशीट नहीं थी लेकिन पुलिस में आरक्षक की नौकरी पाने के लिए उसने फर्जी मार्कशीट तैयार कर ली। अजहरुद्दीन ने भर्ती के समय कक्षा 10वीं की जो मार्कशीट लगाई थी, वह बोर्ड ऑफ हायर सेकंडरी एजुकेशन दिल्ली से संबद्ध गुना के एमएम सेकंडरी स्कूल की थी। जांच के दौरान जब बोर्ड के दिल्ली ऑफिस से तस्दीक की गई तो पता चला कि इस नाम से कोई मार्कशीट जारी नहीं की गई है।
वहीं गुना के एमएम स्कूल प्रबंधन से संपर्क किया तो पता चला कि उनके यहां से भी ऐसी कोई मार्कशीट नहीं दी गई है। स्कूल की मान्यता रद्द होने के बाद यह मार्कशीट कूटरचना कर फर्जी तरीके से अजहरुद्दीन ने बनवाई थी। अजहरुद्दीन के गिरफ्त में आने के बाद फर्जी मार्कशीट बनाने वालों के संबंध में भी पूछताछ कर पुलिस उन पर कार्रवाई करेगी।
#पलस #स #ह #धखधड #ककष #10व #क #फरज #मरकशट #लगकर #पई #आरकषक #क #नकर #Ujjain #News
#पलस #स #ह #धखधड #ककष #10व #क #फरज #मरकशट #लगकर #पई #आरकषक #क #नकर #Ujjain #News
Source link