Champions Trophy 2025 में ये 2 मैच विनर खिलाड़ी खेलेंगे या नहीं? हेड कोच दी उनकी – India TV Hindi
रचिन रवींद्र
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को शुरू होने में अब कुछ दिन का ही समय बचा है, लेकिन उससे पहले ही इसमें हिस्सा लेने वाली 8 टीमों की घोषित स्क्वाड में कई बड़े बदलाव भी देखने को अब तक मिल चुके हैं। इसी बीच आईसीसी की तरफ से बिना मंजूरी के अपनी स्क्वाड में बदलाव की डेडलाइन भी 12 फरवरी के साथ खत्म हो गई है, लेकिन अभी भी कुछ टीमों में चेंज देखने को मिल सकता है, जिसके लिए उन्हें अब आईसीसी टेक्निकल कमेटी की मंजूरी लेनी होगी। वहीं इसी बीच न्यूजीलैंड के स्क्वाड पर सभी की नजरें टिकी हुईं जिसमें टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बदलाव की उम्मीद की जा रही है। कीवी टीम के 2 खिलाड़ी रचिन रवींद्र और लॉकी फर्ग्युसन अभी अनफिट हैं और उनके खेलने पर संदेह की स्थिति है। इसी बीच कीवी टीम के हेड कोच ने अब दोनों ही खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
रचिन और फर्ग्युसन दोनों के फिट होने की उम्मीद
न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान में ट्राई सीरीज खेल रही है, जिसमें उसे 14 फरवरी को फाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी टीम का सामना करना है। इस मैच से ठीक पहले कीवी टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने रचिन रवींद्र और लॉकी फर्ग्युसन की फिटनेस को भी अपडेट दिया। स्टीड ने रचिन को लेकर कहा कि लाहौर में रचिन के माथे पर चोट लग गई थी। अच्छी बात यह है कि वह ठीक हो रहा है। इसलिए हम इस समय HIA प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। उसे कुछ दिनों से सिरदर्द है, लेकिन अब वह ठीक हो रहा है, जो वाकई अच्छी खबर है। उसने आज रात कुछ गेंदें खेलीं, जो अच्छी बात है। लेकिन उसे खेलने के लिए फिट माने जाने से पहले अभी भी कुछ और कदम उठाने हैं।
कीवी हेड कोच गैरी स्टीड ने लॉकी फर्ग्युसन जो अभी हैम्सट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं उनकी फिटनेस को लेकर अपने दिए बयान में कहा कि लॉकी वहां बाहर रहा है। यहां आने के बाद से उसने कुछ गेंदबाजी की है जिसमें उसकी गेंदों की गति भी धीरे-धीरे बढ़ रही है। वह सही ट्रैक पर है जिसमें हमें उम्मीद है कि टूर्नामेंट के लिए वह फिट हो जाएगा।
न्यूजीलैंड को कराची में खेलना है पहला मुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड की टीम को पाकिस्तान, भारत और बांग्लादेश के साथ ग्रुप-ए में जगह मिली है, जिसमें उसे अपना पहला ही मुकाबला 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ कराची के नेशनल स्टेडियम में खेलना है। इसके बाद 24 फरवरी को उसका सामना बांग्लादेश की टीम से होगा जबकि 2 मार्च को कीवी टीम भारत के खिलाफ दुबई के मैदान पर मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी।
ये भी पढ़ें
मुंबई इंडियंस को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी पूरे सीजन से बाहर; रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए परिजनों को साथ नहीं ले जा पाएंगे भारतीय प्लेयर्स, अचानक सामने आई बड़ी वजह
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#Champions #Trophy #म #य #मच #वनर #खलड #खलग #य #नह #हड #कच #द #उनक #India #Hindi