0

बच्चियों को सुरक्षित रखने की पहल: इंदौर में 80 छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर, हर महीने दो स्कूलों में चलेगा प्रोग्राम – Indore News

महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ बढ़ते अपराधों को देखते हुए इंदौर में एक अनूठी पहल की शुरुआत की गई है। अस्तित्व हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन और लीनेस क्लब इंदौर ने ‘प्रोजेक्ट हिफाजत’ के तहत स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देना शुरू किया है।

.

संबोधित करतीं पदाधिकारी

पहला प्रशिक्षण कार्यक्रम तलावली चांदा स्थित शासकीय मिडिल स्कूल में आयोजित किया गया। इस दौरान कक्षा 6 से 8 तक की लगभग 80 छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया। सेल्फ डिफेंस ट्रेनर सईद आलम ने छात्राओं को विभिन्न परिस्थितियों में खुद की रक्षा करने के तरीके सिखाए। उन्होंने छात्राओं को हमले की स्थिति में बचाव और प्रतिरक्षा के प्रभावी तरीके बताए।

सर्टिफिकेट देते सेल्फ डिफेंस ट्रेनर सईद आलम

सर्टिफिकेट देते सेल्फ डिफेंस ट्रेनर सईद आलम

फाउंडेशन की संस्थापक कविता दीक्षित ने बताया कि यह पहल बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई है। कार्यक्रम के तहत हर महीने सरकारी या निजी विद्यालयों में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में लीनेस क्लब की जिला अध्यक्ष कल्पना बंडी, सचिव मृदुला सिन्हा, अर्चना गुप्ता, विद्यालय की प्राचार्य सीमा मोटे और अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाते सईद आलम

छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाते सईद आलम

#बचचय #क #सरकषत #रखन #क #पहल #इदर #म #छतरओ #क #सखए #आतमरकष #क #गर #हर #महन #द #सकल #म #चलग #परगरम #Indore #News
#बचचय #क #सरकषत #रखन #क #पहल #इदर #म #छतरओ #क #सखए #आतमरकष #क #गर #हर #महन #द #सकल #म #चलग #परगरम #Indore #News

Source link