0

उज्जैन में कैलाश खेर के सुरों का जादू, झूमे श्रोता: ‘तेरी दीवानी…’ से ‘जय जय कारा… तक; संगीत की महफिल में उमड़ी भीड़ – Ujjain News

यूनाइटेड कॉन्शियसनेस संस्था द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वैश्विक शांति सम्मेलन का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ।

यूनाइटेड कॉन्शियसनेस संस्था द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वैश्विक शांति सम्मेलन का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। पहले दिन शाम को कालिदास अकादमी में प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने अपनी गायकी से ऐसा समां बांधा कि श्रोता झूमने पर मजबूर हो गए।

.

14 से 16 फरवरी तक आयोजित “ग्लोबल यूनाइटेड कॉन्शियसनेस कॉन्क्लेव 2025” में 22 देशों के प्रतिष्ठित आध्यात्मिक गुरु, योगाचार्य और वैश्विक विचारक विश्व शांति, योग, ध्यान और आध्यात्मिकता पर विचार-विमर्श करेंगे।

इसके साथ ही मुक्त काशी मंच पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। कैलाश खेर की प्रस्तुति सुनने के लिए भारी संख्या में श्रोता पहुंचे थे। उन्होंने “तेरी दीवानी”, “जय जय कारा”, “आज चक लेन दे”, “आज मेरे पिया घर आएंगे” जैसे प्रसिद्ध गीत गाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी शानदार परफॉर्मेंस के बाद कई महिलाएं और युवतियां मंच पर पहुंच गईं।

इस दौरान कैलाश खेर ने सभी प्रशंसकों को मंच पर ही उनके साथ सुर में सुर मिलाकर गाने गाए। कार्यक्रम के अंत तक दर्शकों की भारी भीड़ जमा रही, जो उनके जादुई संगीत का आनंद लेती रही।

#उजजन #म #कलश #खर #क #सर #क #जद #झम #शरत #तर #दवन.. #स #जय #जय #कर.. #तक #सगत #क #महफल #म #उमड़ #भड़ #Ujjain #News
#उजजन #म #कलश #खर #क #सर #क #जद #झम #शरत #तर #दवन.. #स #जय #जय #कर.. #तक #सगत #क #महफल #म #उमड़ #भड़ #Ujjain #News

Source link