0

पहलवानों को झटका, खेल मंत्रालय और डब्ल्यूएफआई की ‘लड़ाई’ में कुश्ती को नुकसान

पहलवानों को झटका, खेल मंत्रालय और डब्ल्यूएफआई की ‘लड़ाई’ में कुश्ती को नुकसान

Last Updated:

खेल मंत्रालय और भारतीय कुश्ती महासंघ के बीच आपसी मतभेद चल रहा है. मंत्रालय और फेडरेशन की लड़ाई में भारतीय पहलवानों को नुकसान हो रहा है. भारतीय पहलवान दूसरी रैंकिंग सीरीज से बाहर रहेंगे. इससे पहले वो पहली रैंकि…और पढ़ें

खेल मंत्रालय और डब्ल्यूएफआई की लड़ाई में पिस रहे भारतीय पहलवान.

नई दिल्ली. भारतीय पहलवान अल्बानिया में वर्ष की दूसरी रैंकिंग सीरिज से बाहर रहेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि खेल मंत्रालय ने यह कहकर मंजूरी रोक दी कि भारतीय कुश्ती महासंघ ने समय पर जरूरी अनुशंसा जमा नहीं की. मंत्रालय और निलंबित डब्ल्यूएफआई के बीच मतभेदों के चलते भारतीय पहलवान क्रोएशिया के जगरेब में पहली रैंकिंग सीरिज से बाहर रह चुके हैं. मंत्रालय ने दिसंबर 2023 को डब्ल्यूएफआई को निलंबित कर दिया था लेकिन इंटरनेशनल रेसलिंग से उसे मान्यता मिली हुई है. उसने ऐन मौके पर भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) को प्रस्ताव भेजा था.

एक सूत्र ने पीटीआई को बताया ,‘डब्ल्यूएफआई (WFI) ने ऐन मौके पर प्रस्ताव भेजा और प्रस्तावित नाम भेजने में भी विलंब हुआ. इसलिये मंजूरी नहीं दी जा सकी.हम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिये खिलाड़ियों को मंजूरी देने को हमेशा तैयार रहते हैं लेकिन प्रक्रिया का पालन करना जरूरी है. यह भी स्पष्ट नहीं है कि टीम कैसे चुनी गई क्योंकि डब्ल्यूएफआई ने कोई ट्रायल नहीं कराये थे.’

पैसों के मामले में चैंपियंस ट्रॉफी पर वनडे वर्ल्ड कप भारी, विजेता की प्राइज मनी में जमीन-आसमान का अंतर

दूसरा रैंकिंग सीरिज टूर्नामेंट 26 फरवरी से दो मार्च तक अल्बानिया में होगा. इसके बाद अम्मान में 25 से 30 मार्च तक सीनियर एशियाई चैम्पियनशिप होगी. मंगोलिया में 29 मई से एक जून तक तीसरी रैंकिंग सीरिज, हंगरी में 17 से 20 जुलाई तक चौथी रैंकिंग सीरिज होगी.

homesports

पहलवानों को झटका, खेल मंत्रालय और डब्ल्यूएफआई की ‘लड़ाई’ में कुश्ती को नुकसान

[full content]

Source link
#पहलवन #क #झटक #खल #मतरलय #और #डबलयएफआई #क #लडई #म #कशत #क #नकसन