- Hindi News
- National
- Maharashtra’s Culture Department Will Investigate The Ranveer Raina Case
मुंबई59 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया के इंडिया गोट लैटेंट शो में दिए विवादित बयान की जांच महाराष्ट्र का संस्कृति विभाग भी करेगा। शुक्रवार को मंत्री आशीष शेलार की अध्यक्षता में सांस्कृतिक विभाग ने रणवीर विवाद की जांच के आदेश दिए।
मंत्री ऑफिस के मुताबिक इंडियाज गॉट लैटेंट शो में अश्लीलता के बारे में विभाग को शिकायतें मिली थीं। ऐसे ही अन्य शो बिना उचित अनुमति के दर्शकों को टिकट देकर चलाए जा रहे हैं।
वहीं, शुक्रवार को मुंबई पुलिस (खार स्टेशन) और असम पुलिस को टीमें भी रणवीर के वर्सोवा वाले फ्लैट पर पहुंचीं, लेकिन वो बंद मिला। रणवीर को आज मुंबई पुलिस (खार पुलिस स्टेशन) में पेश होना है। क्योंकि वे शुक्रवार को पेश नहीं हुए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रणवीर को पर दिए अपने विवादित बयान की जांच के सिलसिले में 13 फरवरी को पुलिस के सामने पेश होने का कहा गया था, लेकिन वे नहीं आए। पुलिस ने उन्हें दूसरा समन जारी कर 14 फरवरी को पेश होने का कहा था।
अधिकारी ने कहा था कि रणवीर ने पुलिस से रिक्वेस्ट की है कि उसका बयान उनके घर पर ही दर्ज किया जाए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया है। असम में भी रणवीर के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, इसलिए असम पुलिस भी पूछताछ करना चाहती है।
इसके अलावा रणवीर अलाहाबादिया ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की। इसमें उनके खिलाफ पूरे भारत में दर्ज FIR को एक साथ जोड़ने की मांग की गई।
अलाहबादिया माफी मांग चुके हैं
समय रैन की 5 दिन में पेश होने का कहा
असम के गुवाहाटी में दर्ज FIR में रणवीर के अलावा समय रैना, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मखीजा का भी नाम है। मुंबई पुलिस और साइबर विभाग इस मामले की अलग-अलग जांच कर रहे हैं। असम पुलिस ने मुंबई की साइबर टीम से भी मुलाकात की। रैना को अगले पांच 5 में पुलिस के सामने पेश होने का कहा गया है।
वहीं मुंबई पुलिस (खार पुलिस स्टेशन) ने अब तक भाजपा के नेता की दर्ज कराई शिकायत पर मखीजा, चंचलानी और अलाहबादिया के मैनेजर सहित 8 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। शुक्रवार को पुलिस ने इंडियाज गॉट लैटेंट शो के वीडियो एडिटर प्रथम सागर का भी बयान दर्ज किया।
महाराष्ट्र साइबर ने अब तक इस संबंध में दर्ज एक मामले के संबंध में कम से कम 50 लोगों को अपने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है। इनमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने शो में भाग लिया था। गुरुवार को अभिनेता और फिल्मी पर्सनेलिटी रघु राम ने जांच टीम के सामने अपना बयान दर्ज कराया। वह रैना के शो के जज पैनल में थे।
जल्द से जल्द सुनवाई की मांग
यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने सुप्रीम कोर्ट में जल्द से जल्द अपील की मांग की है। अलाहबादिया की तरफ से वकील अभिनव चंद्रचूड़ पैरवी करेंगे। याचिका को एक-दो दिन में लिस्टेड किया जाएगा। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की बेंच इसकी सुनवाई करेगी। पूरी खबर पढ़ें…
8 फरवरी को रिलीज हुआ था एपिसोड ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो है, जिस पर विवाद हो रहा है। यह एपिसोड 8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इस शो में बोल्ड कॉमेडी कंटेंट होता है। इस शो के दुनियाभर में 73 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इस शो में पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर ऐसी बातें कही गईं, जिनका जिक्र दैनिक भास्कर यहां नहीं कर सकता है।
समय रैना के इस शो के हर एपिसोड को यूट्यूब पर औसतन 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलते हैं। समय को छोड़कर इस शो के हर एपिसोड में जज बदलते रहते हैं। हर एपिसोड में नए कंटेस्टेंट को परफॉर्म करने का मौका मिलता है। कंटेस्टेंट को अपना टैलेंट दिखाने के लिए 90 सेकेंड दिया जाता है।
……………………………
अश्लील कमेंट विवाद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
बी प्राक ने कैंसिल किया अलाहबादिया का पॉडकास्ट

सिंगर बी प्राक ने पेरेंट्स और महिलाओं पर भद्दे कमेंट मामले के बाद यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में जाने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं बीयर बाइसेप्स के पॉडकास्ट में जाने वाला था, लेकिन अब इसे कैंसिल कर दिया है। वजह उनकी गिरी हुई मानसिकता है। समय रैना के शो में कैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। यह हमारा इंडियन कल्चर नहीं है। बी प्राक ने यह बातें इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कहीं।’ पूरी खबर पढ़ें…
Source link
#महरषटर #क #ससकत #वभग #रणवररन #ममल #क #जच #करग #मतर #आशष #शलर #क #अधकरय #क #आदश #महरषटरअसम #पलस #क #बद #मल #अलहबदय #क #फलट
2025-02-14 23:12:59
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fnational%2Fnews%2Fstand-up-comedian-samay-raina-ranveer-allahbadia-controversy-update-assam-maharashtra-police-134477707.html