देवास नाका पर ब्रिज निर्माण के चलते रोजाना सुबह-शाम जाम लग जाता है।
बायपास पर निर्माण के कारण और देवास नाका पर आए दिन लगने वाले ट्रैफिक जाम से बचने के लिए पुलिस ने मेगा प्लान बनाया है। जब तक यहां निर्माण कार्य होंगे तब तक भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी। जिन वाहनों को देवास से राऊ जाना है उन्हें मांगलिया से ही
.
दरअसल, बायपास के दो किमी हिस्से में निर्माण कार्य के कारण पुलिस और प्रशासन दोनों ही कोई पुख्ता डायवर्शन प्लान लागू नहीं कर पाए हैं। अब अफसर यहां का रूट पूरी तरह से भारी वाहन मुक्त करना चाहते हैैं। एडिशनल सीपी मुख्यालय मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि दो दिन बाद बायपास के डायवर्शन को लेकर मीटिंग है। इसमें भारी वाहनों के लिए एक मेगा प्लान तैयार किया है। यह लागू हुआ तो पूरे इलाके में कहीं भी बड़ा जाम नहीं लगेगा।
खंडवा रोड वाले भी नहीं आ पाएंगे, इसी मार्ग से जाएंगे
अफसरों का कहना है कि खंडवा या राऊ रोड से आने वाले भारी वाहनों को भी बायपास पर जाने नहीं देंगे। वे भी नावदा पंथ होते हुए सुपर कॉरिडोर से सांवेर रोड होते हुए मांगलिया-शिप्रा पहुंचेंगे। हालांकि वाहनों को इसके लिए 30 से 40 किमी लंबा फेरा लेना होगा। फिर भी यह शहर हित में है।
- सत्यसांई चौराहे से मांगलिया की ओर जाने वाले वाहनों को देवास नाका चौराहे से न्यू लोहा मंडी होकर जाना होगा।
- बापट चौराहे से मांगलिया की ओर जाने वाले वाहन प्रकाश पेट्रोल पंप से बाएं एनआइएफडी कॉलेज से न्यू लोहा मंडी चौराहे से दाहिने मुड़कर डीजल कार सर्विस न्यू लौहा मंडी रोड से होकर तिरंगा तिराहा से आगे सीकेडी ढाबा से होकर जाएंगे।
- निपानिया चौराहा से मांगलिया की ओर जाने वाले वाहन न्यू लोहा मंडी चौराहे से दाहिने मुड़कर इसी मार्ग का ही इस्तेमाल कर सकेंगे। यातायात प्रबंधन एसीपी मनोज खत्री ने बताया न्यू लोहा मंडी चौराहे पर सिग्नल लगाए जा रहे हैं।
- मांगलिया से आने वाले भारी वाहन अंडरब्रिज से मांगलिया गांव में प्रवेश न कर मांगलिया टोल नाके से बायपास होकर सीधे खंडवा की ओर जा सकेंगे। मांगलिया से आने वाले वाहन CKD ढाबे से दाहिनी ओर विपरीत लेन में चलकर देवास नाके तक जा सकेंगे।
एनएचएआई और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने रूट डायवर्शन के लिए इस रूट का निरीक्षण भी किया था।
2 क्रेन 24 घंटे तैनात रहेंगी
डायवर्शन के दौरान छोटे वाहनों और स्कूल बसों को निर्माणाधीन मार्ग के पास सर्विस रोड से ही भेजेंगे। एनएचएआई की 2 क्रेनें यहां 24 घंटे तैनात रहेंगी। ताकि वाहन खराब होने पर उसे हटा दें।
देवास नाका से भेजना था
अफसरों का कहना है कि पहले यहां से देवास नाका होते हुए डायवर्शन प्लान लागू करना था, लेकिन अब वहां भी ब्रिज के निर्माण कार्य होना है। वहां इसलिए भारी वाहनों को एबी रोड से भी दूर रखेंगे।
इन कारणों से लगता है जाम
- देवास नाका से मांगलिया के बीच दर्जनों टाउनशिप बन गई है, जिनमें हजारों लोग रहते हैं। हर दिन सुबह बड़ी संख्या में वाहन चालक शहर में आते हैं।
- इसी रूट से बड़ी संख्या में ट्रक-बसें, ट्रॉले भी निकलते हैं, इस वजह से वाहन गुत्थमगुत्था होते रहते हैं।
- डिवाइडर के बीच बने कट बन रहे जाम लगने का कारण इधर इस रोड पर भारी वाहन सड़क पर ही पार्क रहते हैं। इसके साथ ही डिवाइडर के बीच बने कट पर भी भारी वाहनों को लंबा टर्न लेना होता है, जिससे कई अन्य वाहन फंस जाते हैं और थोड़ी देर में ही जाम लग जाता है।
#दवस #नक #पर #जम #स #मलग #मकत #दवस #क #ओर #स #आन #वल #भर #वहन #मगलय #स #उजजन #रड #पर #डयवरट #रऊधर #भ #इस #रट #स #जएग #Indore #News
#दवस #नक #पर #जम #स #मलग #मकत #दवस #क #ओर #स #आन #वल #भर #वहन #मगलय #स #उजजन #रड #पर #डयवरट #रऊधर #भ #इस #रट #स #जएग #Indore #News
Source link