0

एसटीआर से बांधवगढ़ जाएंगे 50 बायसन: 20 फरवरी से शुरू होगा ‘ऑपरेशन बायसन’; 250 अधिकारी-कर्मचारी और 15 डॉक्टर्स रहेंगे शामिल – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से 50 बायसन बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व भेजे जाएंगे। शिफ्टिंग ऑपरेशन 20 फरवरी से शुरू होगा। इसके लिए 4 टाइगर रिजर्व के 250 अधिकारी-कर्मचारियों सहित 15 डॉक्टर्स की टीम शामिल होगी। एसटीआर से बांधवगढ़ तक सड़क मार्ग पर म

.

जानकारी के मुताबिक, एसटीआर के चूरना के पास से बायसन को पकड़ने का स्थान तय किया गया है। 20 से 28 फरवरी तक चलने वाले ऑपरेशन में पेंच, सतपुड़ा के पशु चिकित्सकों के साथ अस्पतालों से भी डॉक्टरों को बुलाया जाएगा।

इसके अलावा पेंच, एसटीआर, कान्हा और बांधवगढ़ के 250 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों की अलग-अलग टीम बनाकर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। 4 हाथियों पर गश्ती दल बायसन के झुंड को एकत्रित करेंगे। इसके बाद उन्हें बेहोश कर पकड़ा जाएगा।

बायसन को बेहोश कर इस तरह शिफ्ट किया जाता है। (एसटीआर की पुरानी फोटो)

एसटीआर के मुताबिक नर और मादा का एक रेशो बनाकर 8 दिन में 50 बायसन बांधवगढ़ भेजे जाएंगे। इसके लिए व्यवस्थाएं बनाई जा रही है। जंगल में टीमों के रूकने और ऑपरेशन शुरू करने वाले रास्तों को ठीक किया जा रहा है।

एसटीआर की फील्ड डायरेक्टर राखी नंदा ने बताया-

QuoteImage

ऑपरेशन बायसन 20 से 28 फरवरी तक चलाया जाएगा। 50 बायसन शिफ्ट करने के लिए 4 टाइगर रिजर्व के 250 अधिकारी कर्मचारियों सहित 15 डॉक्टर्स की टीम बनाई गई है। जिसकी तैयारी चल रही है।

QuoteImage

दो साल पहले भी हुआ था बायसन शिफ्टिंग का कार्य।

दो साल पहले भी हुआ था बायसन शिफ्टिंग का कार्य।

दो दिन में पूरा होगा 394 किमी का सफर

अधिकारियों ने बताया कि एसटीआर से 3 विशेष वाहनों के माध्यम से बांधवगढ़ भेजा जाएगा। इनके साथ एक वाहनों में सभी सुविधाओं से लैस अधिकारियों और डॉक्टर्स की टीम अलग से चलेगी। 394 किमी का सफर दो से तीन दिन में पूरा होगा। टीम ने इसके लिए रोड मैप बना लिया है।

एसटीआर प्रबंधन के मुताबिक यह अभी तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है। इससे पहले एसटीआर से जून 2023 में 16 बायसन संजय टाइगर रिजर्व भेजे गए थे। इस टीम को भी ऑपरेशन में शामिल किया गया है।

#एसटआर #स #बधवगढ #जएग #बयसन #फरवर #स #शर #हग #ऑपरशन #बयसन250 #अधकरकरमचरऔर #डकटरसरहगशमल #narmadapuram #hoshangabad #News
#एसटआर #स #बधवगढ #जएग #बयसन #फरवर #स #शर #हग #ऑपरशन #बयसन250 #अधकरकरमचरऔर #डकटरसरहगशमल #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link