शिवपुरी में शुक्रवार रात एक कार पुलिया के नीचे गिर गई। हादसे में कार में सवार चार लोगों को मामूली चोट आई हैं। साथ ही कार भी क्षतिग्रस्त हुई है।
.
हादसा कोलारस कस्बे के जगतपुर से खटीक मोहल्ला में स्थित गुंजारी नदी की पुलिया पर हुआ। यहां कार चालक हरी सिंह रातौर कार को बैक कर रहे थे, तभी कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई।
हादसे में कार पलट गई और उसके चारों पहिए ऊपर की तरफ हो गए। कार में सवार चारों लोगों को मामूली चोट आईं हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पुलिया के दोनों किनारों पर न तो डिवाइडर लगे हैं और न ही पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था है। अंधेरे में राहगीरों को रास्ता साफ नजर नहीं आता, जिससे विशेषकर अनजान लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।
#शवपर #क #कलरस #म #पलय #स #गर #कर #रवरस #करत #समय #हआ #हदस #चर #लग #क #आई #ममल #चट #Shivpuri #News
#शवपर #क #कलरस #म #पलय #स #गर #कर #रवरस #करत #समय #हआ #हदस #चर #लग #क #आई #ममल #चट #Shivpuri #News
Source link