0

माझी मुंबई ISPL सीजन-2 की चैंपियन बनी: फाइनल में श्रीनगर को 3 विकेट से हराया; कप्तान पावले ने 9 बॉल पर 22 रन बनाए

माझी मुंबई ISPL सीजन-2 की चैंपियन बनी: फाइनल में श्रीनगर को 3 विकेट से हराया; कप्तान पावले ने 9 बॉल पर 22 रन बनाए

मुंबई11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मुंबई के कप्तान विजय पावले ने 244.44 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) सीजन-2 के रोमांचक फाइनल में मुंबई ने श्रीनगर को 3 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ दूसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची मुंबई की टीम ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

दादोजी कोंडादेव स्टेडियम में शनिवार को श्रीनगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 120 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 9.3 ओवर में 121/7 का स्कोर बनाया और 3 विकेट से खिताब अपने नाम कर लिया।

सागर-आकाश की शतकीय साझेदारी श्रीनगर के लिए सागर अली और आकाश तारेकर ओपनिंग करने आए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी करी। आकाश ने 32 बॉल पर 59 रन की पारी खेली। इनिंग में 3 छक्के और 5 चौके लगाए। वहीं सागर ने 23 बॉल पर 40 रन बनाए। उन्होंने पारी में 4 छक्के भी लगाए। श्रीनगर ने पहले बैटिंग करके 5 विकेट पर 120 रन बनाए। टीम ने 108/0 के स्कोर के बाद मात्र 12 रन पर 5 विकेट गंवाए।

सागर अली ने 173.91 के स्ट्राइक रेट से 40 रन बनाए।

सागर अली ने 173.91 के स्ट्राइक रेट से 40 रन बनाए।

अभिषेक-राजेंद्र को 2-2 विकेट 108 रन की मजबूत साझेदारी को ISPL के सबसे महंगे प्लेयर अभिषेक ने तोड़ा। उन्होंने टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर सागर अली को लॉन्ग ऑफ पर कप्तान विजय पावले के हाथों कैच कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए संस्कार ध्यानी को भी उन्होंने शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा। अभिषेक ने 2 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए।

टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर अभिषेक ने फाइनल में भी 2 विकेट चटकाए।

टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर अभिषेक ने फाइनल में भी 2 विकेट चटकाए।

श्रीनगर की पारी का पहला और आखिरी ओवर डालने वाले राजेंद्र सिंह ने 2 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने लोकेश को 3 और दिलीप बिंजवा को 1 रन पर आउट किया। आकाश ने 59 रन बनाकर 10वें ओवर की आखिर बॉल पर रन आउट हुए।

मुंबई ने पहले 4 विकेट 64 रन पर खोए 121 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी माझी मुंबई के ओपनर मोहम्मद नदीम ने प्रबजोत के पहले ओवर में 12 रन बनाए। हालांकि तीसरे ओवर में उन्हें सुवरोनिल रॉय ने पवेलियन भेज दिया। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए योगेश पेनकर ने पहली बॉल पर सिक्स लगाया। लेकिन उन्हें भी सुवरोनिल ने 8 रन कीपर के हाथों कैच करा दिया। मुंबई का तीसरा विकेट महेंद्र चंदन के रूप में गिरा, यहां सुवरोनिल ने आउटफील्ड पर डाइविंग कैच लिया। महेंद्र को राजू मुख्या ने 13 रन पर आउट किया।

मुंबई की पारी का सातवां ओवर डालने आए राजेश ने मैच श्रीनगर की तरफ कर दिया। उन्होंने अपनी पहली दोनों बॉल पर विकेट लिए। पहले राजेश ने एक साइड से बल्लेबाजी कर रहे रजत मुंधे को 23 रन पर आकाश के हाथों कैच कराया, वहीं बल्लेबाजी करने आए अभिषेक डलहोर को शून्य पर LBW आउट कर दिया। इस समय मुंबई का स्कोर 64/4 रन था।

कप्तान पावले ने पलटा मैच मुंबई के कप्तान विजय पावले ने बीरेंद्र राम के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 48 रन जोड़े। दोनों ने मिलकर ISPL 50-50 ओवर में 37 रन बना डाले। आठवां ओवर डाल रहे दिलीप बिंजवा को पहले योगेश ने 2 सिक्स लगाया। इसके बाद उन्होंने सिंगल लिया। स्ट्राइक पर आए बीरेंद्र राम ने फिट लगातार 2 सिक्स लगा दिए। इस ओवर में टोटल 25 रन बने लेकिन 50-50 ओवर के मुताबिक उनके स्कोर में 12 रन और जुड़ गए। विजय ने 9 बॉल पर 22 रन बनाए। उन्होंने 3 छक्के लगाए। वहीं राम ने 6 बॉल पर 14 रन की पारी खेली।

कप्तान विजय पावले (दाहिने) ओपनर रजत मुंधे के साथ।

कप्तान विजय पावले (दाहिने) ओपनर रजत मुंधे के साथ।

अंकुर ने सिक्स लगाकर मैच जिताया मुंबई को आखिरी ओवर में 6 रन की जरुरत थी। यहां बॉलिंग कर रहे राजू मुख्या की पहली बॉल अंकुर के बैट पर लगी। श्रीनगर टीम ने अपील की और अंपायर ने आउट दे दिया। अंकुर ने रिव्यू लिया और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। इसकी अगली बॉल पर रिवर्स की कोशिश में वे बीट हो गए लेकिन ओवर की तीसरी बॉल पर उन्होंने डीप मिडविकेट के ऊपर सिक्स लगाकर फाइनल मुंबई के नाम कर दिया। टीम ने 9.3 ओवर में 121/7 रन बनाकर 3 विकेट से जीत दर्ज की।

क्या होता है ISPL का 50-50 ओवर ISPL टूर्नामेंट में हर मैच 10-10 ओवर के होते हैं। इन 10 ओवर में 2 ISPL ओवर होता है और एक ओवर 50-50 का होता है। ISPL ओवर्स में बॉलर को नई बॉल होती हैं, जिसपर टेपिंग हुई होती हैं। यह बॉल पिच से पढ़कर एक ही तरफ स्विंग होती हैं। वहीं 50-50 ओवर बल्लेबाजी कर रही टीम डिसाइड करती हैं की उसे 10 ओवर के बीच का यह ओवर लेना हैं। इस ओवर में बैटिंग टीम अपने लिए एक टारगेट सेट करती हैं।

उदाहरण के लिए मान लीजिए किसी टीम ने 50-50 ओवर का टारगेट 10 रन सेट किया हैं। अगर वो टीम इतने रन बना लेती हैं तो उसके टोटल में 5 रन और एक्स्ट्रा जुड़ेंगे। वहीं अगर टीम 10 रन बनाने में कामयाब नहीं रहती तो उसके टोटल से 5 रन कम हो जाते हैं।

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#मझ #मबई #ISPL #सजन2 #क #चपयन #बन #फइनल #म #शरनगर #क #वकट #स #हरय #कपतन #पवल #न #बल #पर #रन #बनए